ओके:::10 दिन में कार्ड वितरण करने का नर्दिेश
ओके:::10 दिन में कार्ड वितरण करने का निर्देशफोटो: 3 बैठक में जानकारी देते जिला आपूर्ति पदाधिकारी व अन्यइटकी़ जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार ने 10 दिन के अंदर राशन कार्ड का वितरण करने, अयोग्य लोगों का नाम हटाने व योग्य लोगों का नाम जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त करने का निर्देश प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों […]
ओके:::10 दिन में कार्ड वितरण करने का निर्देशफोटो: 3 बैठक में जानकारी देते जिला आपूर्ति पदाधिकारी व अन्यइटकी़ जिला आपूर्ति पदाधिकारी मनोज कुमार ने 10 दिन के अंदर राशन कार्ड का वितरण करने, अयोग्य लोगों का नाम हटाने व योग्य लोगों का नाम जोड़ने के लिए आवेदन प्राप्त करने का निर्देश प्रखंड के पीडीएस दुकानदारों सहित संबंधित अधिकारियों को दिया है़ प्रखंड के सभागार में गुरुवार को दुकानदारों के साथ हुई बैठक में जिला आपूर्ति पदाधिकरी ने दिसंबर माह का खाद्यान शत प्रतिशत हैंड डिवाइश मशीन से वितरण करने का भी निर्देश दिया़ वितरण में अनियमितता बरतने वाले दुकानदारों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराने तक की बात कही़ बैठक में नीत निखिल सुरीन, बीएसओ प्रवीण लाल, मोइनउद्दीन, मुश्ताक अहमद, रेयासत अली व मसूद अंसारी सहित शामिल थे़