ओके:::चान्हो : थम गया चुनाव प्रचार

ओके:::चान्हो : थम गया चुनाव प्रचारकहीं रोड शो, कहीं पदयात्राफोटो है चान्हो 1 मोटरसाइकल रैली का.चान्हो. चान्हो एवं मांडर प्रखंड में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव का प्रचार गुरुवार को थम गया. यहां पांच दिसंबर को मतदान है. इससे पहले गुरुवार को चान्हो एवं मांडर प्रखंड में जिला परिषद, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 9:01 PM

ओके:::चान्हो : थम गया चुनाव प्रचारकहीं रोड शो, कहीं पदयात्राफोटो है चान्हो 1 मोटरसाइकल रैली का.चान्हो. चान्हो एवं मांडर प्रखंड में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव का प्रचार गुरुवार को थम गया. यहां पांच दिसंबर को मतदान है. इससे पहले गुरुवार को चान्हो एवं मांडर प्रखंड में जिला परिषद, मुखिया व पंचायत समिति सदस्य के प्रत्याशियों ने रोड शो, मोटरसाइकिल रैली, नुक्कड़ सभा व पदयात्रा की और मतदाताओं से समर्थन मांगा. चान्हो प्रखंड के पश्चिमी क्षेत्र से जिला परिषद की प्रत्याशी तहसीन बेगम ने चान्हो में सभा की. बाद में रघुनाथपुर, गणेशपुर, बलसोकरा, पंडरी व पतरातू में जनसपंर्क अभियान चलाया. चान्हो पूर्वी से जिला परिषद की प्रत्याशी हेमलता उरांव ने चोरया, नेवारटोली तरंगा व सोनचीपी, तरंगा पंचायत से मुखिया प्रत्याशी अजीत मिंज व दिनेष उरांव ने तरंगा, हर्रा, डोंबाटोली व सोपारोम, टांगर पंचायत से पंचायत समिति के प्रत्याशी संतोष साहू ने टांगर, देशवाली, टांड़घर व हुटार महतो टोली का दौरा कर अपने लिए वोट मांगा. चोरेया से पंचायत समिति के प्रत्याशी रामचरण साहू बुतरू, चटवल पंचायत से पंचायत समिति पद के प्रत्यााशी अशरफुल हक भोलू व टांगर पंचायत के मुखिया मोहन उरांव ने भी अपने-अपने क्षेत्र में समर्थकों के साथ मोटरसाइकिल रैली निकाल कर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version