तरही मुशायरा कल, कई राज्यों के शायर करेंगे शिरकत
तरही मुशायरा कल, कई राज्यों के शायर करेंगे शिरकतरांची. राजधानी रांची में पांच दिसंबर को अंजुमन प्लाजा में तरही मुशायरा का आयोजन किया जायेगा. इसमें बिहार समेत अन्य राज्यों के शायर भी शिरकत कर रहे हैं. कार्यक्रम शाम छह बजे से शुरू होगा. उदघाटन डॉ शीन अख्तर करेंगे. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता गुफरान अशरफी करेंगे. […]
तरही मुशायरा कल, कई राज्यों के शायर करेंगे शिरकतरांची. राजधानी रांची में पांच दिसंबर को अंजुमन प्लाजा में तरही मुशायरा का आयोजन किया जायेगा. इसमें बिहार समेत अन्य राज्यों के शायर भी शिरकत कर रहे हैं. कार्यक्रम शाम छह बजे से शुरू होगा. उदघाटन डॉ शीन अख्तर करेंगे. वहीं, कार्यक्रम की अध्यक्षता गुफरान अशरफी करेंगे. मुशायरा में दिल्ली से कमाल जाफरी, अफजल मंगलोरवि, डॉ पुष्पा सिंह हिस्सा लेंगी. वहीं कोलकाता से शाहदा बुशरा सेहर, वकी मंजर, डॉ तबस्सुम फरहाना, डॉ अनामुल हक, असलम सैफी, जाहिद ऐश आदि हिस्सा लेंगे.