प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने लगाया जोर…ओके
प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने लगाया जोर…ओके फोटो–1 नागेश्वर महतो मोटरसाइकिल जूलूस के साथ़2 रमेश विश्वकर्मा नुक्कड़ सभा को सबाेधित करते हुए.3 रामबलि चौहान जनसंपर्क करते4 जलेश्वर यादव लोगो से मिलते.डकरा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को खलारी पूर्वी से जिप प्रत्याशियों ने वोटरों को रिझाने का प्रयास किया. नागेश्वर महतो ने मोटरसाइकिल […]
प्रचार के अंतिम दिन प्रत्याशियों ने लगाया जोर…ओके फोटो–1 नागेश्वर महतो मोटरसाइकिल जूलूस के साथ़2 रमेश विश्वकर्मा नुक्कड़ सभा को सबाेधित करते हुए.3 रामबलि चौहान जनसंपर्क करते4 जलेश्वर यादव लोगो से मिलते.डकरा. चुनाव प्रचार के अंतिम दिन गुरुवार को खलारी पूर्वी से जिप प्रत्याशियों ने वोटरों को रिझाने का प्रयास किया. नागेश्वर महतो ने मोटरसाइकिल जुलूस निकाला तथा डकरा कार्यालय में चुनावी घोषणा पत्र जारी किया. रमेश विश्वकर्मा ने डकरा, केडीएच, सुभाषनगर, भूतनगर व चूरी में नुक्कड़ सभा की. रामबलि चौहान ने घर–घर जाकर लोगों से अपनी प्राथमिकताएं गिनायी. वहीं जलेश्वर यादव ने घर-घर घूम कर लोगों से समर्थन मांगा.