थम गया भोंपू का शोर, डोर-टू-डोर संपर्क शुरू…ओके

थम गया भोंपू का शोर, डोर-टू-डोर संपर्क शुरू…ओके फोटो :– 03 खलारी 02 :– मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल भरत रजक समर्थक.खलारी. प्रचार प्रसार के अंतिम दिन गुरुवार को प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. जिप प्रत्याशी भरत रजक ने धमधमिया, करकट्टा, लपरा, नावाडीह, खलारी बाजारटाढ़ व केडी तथा विश्वनाथ गंझू ने लपरा, कोनका, चट्टी […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 9:17 PM

थम गया भोंपू का शोर, डोर-टू-डोर संपर्क शुरू…ओके फोटो :– 03 खलारी 02 :– मोटरसाइकिल जुलूस में शामिल भरत रजक समर्थक.खलारी. प्रचार प्रसार के अंतिम दिन गुरुवार को प्रत्याशियों ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी. जिप प्रत्याशी भरत रजक ने धमधमिया, करकट्टा, लपरा, नावाडीह, खलारी बाजारटाढ़ व केडी तथा विश्वनाथ गंझू ने लपरा, कोनका, चट्टी नदी, बाजारटाढ़, नारायण धौड़ा व रोहिणी कॉलोनी में जनसंपर्क किया. इसके अलावा प्रत्याशी रतिया गंझू, अनिल कुमार पासवान, सरस्वती देवी, मंतोष राम, अनिल गंझू, रोशन लाल, दिलीप पासवान, सीपी पासवान ने भी घर-घर जाकर लोगों से अपने पक्ष में मतदान करने की अपील की.

Next Article

Exit mobile version