प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला

प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला रांची : इंडियन फाउंड्री आर्गेनाइजेशन का शिष्टमंडल मुख्मंत्री श्री रघुबर दस से गुरुवार को उनके आवास स्थित कार्यालय में मिला. प्रतिनिधिमंडल ने उनसे जनवरी में होनेवाले सस्टेनेबल फाउंड्री डेवलपमेंट समिट का उदघाटन करने का न्यौता दिया.जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. इसमें एचइसी के सीएमडी अविजित घोष,पी.पी. चटोपाध्याय ,डा0 के.के. सिंह, एस. […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 10:07 PM

प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिला रांची : इंडियन फाउंड्री आर्गेनाइजेशन का शिष्टमंडल मुख्मंत्री श्री रघुबर दस से गुरुवार को उनके आवास स्थित कार्यालय में मिला. प्रतिनिधिमंडल ने उनसे जनवरी में होनेवाले सस्टेनेबल फाउंड्री डेवलपमेंट समिट का उदघाटन करने का न्यौता दिया.जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया. इसमें एचइसी के सीएमडी अविजित घोष,पी.पी. चटोपाध्याय ,डा0 के.के. सिंह, एस. सुब्रमणयम सहित अन्य शामिल थे. श्री दास ने नवम्बर 2015 में नयी दिल्ली में आयोजित खनिज, मेटल व ऊर्जा के क्षेत्र के लिये आयोजित मीट में हिस्सा लेने पर ’’झारखण्ड इन्वेस्टर फोरम’’ को बधाई दी.

Next Article

Exit mobile version