ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान

ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान90़ 5 हजार रुपये की वसूलीफोटो सुनील गुप्ता कीसंवाददाता, रांची राजधानी में बिना परमिट, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र व बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले वाहनों की धर पकड़ गुरुवार को भी जारी रही. डीटीओ, आरटीओ, एमवीआइ व ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया़ ट्रैफिक पुलिस […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 10:07 PM

ट्रैफिक पुलिस व परिवहन विभाग का चेकिंग अभियान90़ 5 हजार रुपये की वसूलीफोटो सुनील गुप्ता कीसंवाददाता, रांची राजधानी में बिना परमिट, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र व बिना लाइसेंस के वाहन चलाने वाले वाहनों की धर पकड़ गुरुवार को भी जारी रही. डीटीओ, आरटीओ, एमवीआइ व ट्रैफिक पुलिस ने संयुक्त रूप से अभियान चलाया़ ट्रैफिक पुलिस ने जगन्नाथपुर, कोतवाली, लालपुर व गोंदा ट्रैफिक थाना क्षेत्र में अभियान चलाया़ अभियान में 29 ऑटो पकड़े गये. उनसे 90 हजार पांच सौ रुपये की वसूली की गयी़ इधर, ट्रैफिक पुलिस की ओर से कांटाटोली, करमटोली, जाकिर हुसैन पार्क, न्यू मार्केट चौक, बिरसा चौक, बहू बाजार चौक, प्लाजा चौक, सुजाता के समीप, राजेंद्र चौक सहित कई स्थानों पर अभियान चलाया गया़