अनूप चावला पर फायरिंग मामले की सीआइडी जांच का आदेश
अनूप चावला पर फायरिंग मामले की सीआइडी जांच का आदेश रांची: शराब व्यवसायी अनूप चावला पर फायरिंग मामले में जांच का जिम्मा सीआइडी को सौंपा गया है. इससे संबंधित आदेश पुलिस मुख्यालय ने जारी किया है. अब सीआइडी के अधिकारी अनूप चावला पर हमला करने वाले शूटरों के बारे में जानकारी एकत्र कर उसके खिलाफ […]
अनूप चावला पर फायरिंग मामले की सीआइडी जांच का आदेश रांची: शराब व्यवसायी अनूप चावला पर फायरिंग मामले में जांच का जिम्मा सीआइडी को सौंपा गया है. इससे संबंधित आदेश पुलिस मुख्यालय ने जारी किया है. अब सीआइडी के अधिकारी अनूप चावला पर हमला करने वाले शूटरों के बारे में जानकारी एकत्र कर उसके खिलाफ कार्रवाई करेंगे. उल्लेखनीय है कि अनूप चावला को दो शूटरों ने कडरू मोड़ स्थित उनकी दुकान में घुस कर गोली मार दी थी. मामले को लेकर चुटिया थाने में अज्ञात के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गयी थी. सीआइडी के अधिकारियों ने आरंभ में पुलिस को सोनू इमरोज की संलिप्तता के बारे जानकारी दी थी, लेकिन पुलिस को अनुसंधान के दौरान उसके खिलाफ ठोस साक्ष्य नहीं मिले. पुलिस ने फिर दूसरे बिंदुओं पर जांच शुरू की. जांच में एक दूसरे अपराधी की संलिप्तता के बारे में जानकारी मिली. बताया जाता है कि घटना में संलिप्त अपराधी मूल रूप से बिहार का रहनेवाला है. वह पूर्व में चुटिया क्षेत्र में अक्सर देखा जाता था. वह पूर्व में रांची में कुछ घटनाओं को अंजाम दे चुका है. संबंधित अपराधी के बारे यह भी बताया जाता है कि उसका पुराना संपर्क चंदन सोनार गिरोह से भी रहा है. अपराधी का नाम सामने आने के बाद पुलिस ने उसकी तलाश तेज कर दी थी, लेकिन पुलिस उसे गिरफ्तार नहीं कर सकी.