संदग्धि हालत में युवक को पकड़ा, हंगामा

संदिग्ध हालत में युवक को पकड़ा, हंगामासंवाददाता, रांची हरमू मुक्तिधाम काली मंदिर के पास संदिग्ध अवस्था में विद्यानगर निवासी अमित कुमार को सुखदेवनगर पुलिस ने उसे शुक्रवार रात 10़ 30 बजे पकड़ा और थाना लाया़ थाना लाने के बाद अमित के समर्थन में विद्यानगर के कुछ लोग थाना पहुंचे और थाना का घेराव कर दिया़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 3, 2015 11:46 PM

संदिग्ध हालत में युवक को पकड़ा, हंगामासंवाददाता, रांची हरमू मुक्तिधाम काली मंदिर के पास संदिग्ध अवस्था में विद्यानगर निवासी अमित कुमार को सुखदेवनगर पुलिस ने उसे शुक्रवार रात 10़ 30 बजे पकड़ा और थाना लाया़ थाना लाने के बाद अमित के समर्थन में विद्यानगर के कुछ लोग थाना पहुंचे और थाना का घेराव कर दिया़ इसकी सूचना मिलते ही कोतवाली एएसपी अंशुमन कुमार थाना पहुंचे और युवक से पूछताछ की और लोगों को समझा बुझा कर मामला शांत किया़

Next Article

Exit mobile version