रांची की तीन युवतियां फंसी हैं विप्रो चेन्नई में
रांची : रांची की तीन युवतियां विप्रो चेन्नई में फंसी है़ं युवतियां मोरहाबादी और हरमू की रहनेवाली है़ं तीनों वीमेंस कॉलेज की बीएससी आइटी की छात्रा है़ं तीनों का चयन इस वर्ष जून में रांची वीमेंस कॉलेज में आयोजित कैंपस सेलेक्शन में हुआ था़ तीनों को प्लेसमेंट के लिए कोचीन ले जाया गया़ वहां तीन […]
रांची : रांची की तीन युवतियां विप्रो चेन्नई में फंसी है़ं युवतियां मोरहाबादी और हरमू की रहनेवाली है़ं तीनों वीमेंस कॉलेज की बीएससी आइटी की छात्रा है़ं तीनों का चयन इस वर्ष जून में रांची वीमेंस कॉलेज में आयोजित कैंपस सेलेक्शन में हुआ था़ तीनों को प्लेसमेंट के लिए कोचीन ले जाया गया़ वहां तीन महीने की ट्रेनिंग के बाद उन्हें कहा गया था कि दो हफ्ते के अंदर उनका ट्रांस्फर विप्रो चेन्नई से पुणे अथवा विप्रो बेंगलुरु में कर दिया जायेगा, जबकि दो महीने बीत जाने के बाद भी ऐसा नहीं किया गया़.
इसके अलवा आर्मी के हेल्पलाइन पर संपर्क करने पर एक महिला उसे बार-बार गलत नंबर बता रही है़ं वहीं, कोचीन के वीप्रो ऑफिस में फोन करने पर बात नहीं हो पा रही है़ रिशेप्शन पर बात करने पर कोई जानकारी नहीं दी जा रही है़ घरवालों ने बताया कि बुधवार को युवतियों से किसी और नंबर से बात हुई थी़ उनका फोन डिस्चार्ज हो चुका था़ ज्ञात हो कि चेन्नई में प्राकृतिक आपदा के कारण सारे नेटवर्क फेल हो चुके है़ं बिजली गुल है़ कहीं-कहीं एयरटेल का नेटवर्क काम कर रहा है, जो हर हमेशा व्यस्त बताता है.