निर्देश: डीएसपी ने बैंक अफसरों को दिये टिप्स, कहा सीसीटीवी दुरुस्त रखें ग्राहकों को करें सजग

रांची : सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बैंक से संबंधित साइबर क्राइम को रोकने के लिए गोंदा थाना स्थित अपने कार्यालय में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की़ इसमें बैंक से संबंधित ठगी पर रोकथाम व ठगी के शिकार हुए लोगों के मामलों के अनुसंधान पर चर्चा हुई. बैठक में साइबर क्राइम को रोकने, […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 2:57 AM
रांची : सदर डीएसपी विकास चंद्र श्रीवास्तव ने बैंक से संबंधित साइबर क्राइम को रोकने के लिए गोंदा थाना स्थित अपने कार्यालय में बैंक अधिकारियों के साथ बैठक की़ इसमें बैंक से संबंधित ठगी पर रोकथाम व ठगी के शिकार हुए लोगों के मामलों के अनुसंधान पर चर्चा हुई. बैठक में साइबर क्राइम को रोकने, ग्राहकों को जागरूक बनाने सहित कई टिप्स दिये गये़.
वहीं बैंकों की सुरक्षा सहित कई अन्य पहलुओं पर भी चर्चा हुई. डीएसपी ने कहा कि बैंक से संबंधित साइबर क्राइम के कई मामले सामने आते रहते हैं. एटीएम कार्ड के काेर्ड पूछ अकाउंट से रुपये निकालने और इ बैकिंग के जरिये ठगी के कई मामले सामने आये हैं. इसे रोकने के लिए ग्राहकों को जागरूक करने की जरूरत है. डीएसपी ने अलॉर्म सिस्टम को भी अपडेट करने और मोबाइल से उसे कनेक्ट करने को कहा, ताकि बैंक अलार्म बजते ही बैंक मैनेजर के मोबाइल पर मैसेज आ जाये.

बैठक में बैंकों की सुरक्षा पर भी चर्चा हुई़ बैंक के अंदर बाहर सीसीटीवी कैमरा लगाने का निर्देश दिया गया़ साथ ही कहा गया कि सीसीटीवी को समय-समय पर चेक करना चाहिए, तो यह पता चल सके कि कैमरा ठीक है. वहीं एटीएम में गार्ड की व्यवस्स्था करने पर भी चर्चा हुई. बैंक अधिकारियों ने पुलिस पेट्रोलिंग पर संतोष जाहिर किया. बैठक में एबीआइ, पीएनबी, यूबीआइ, कैनरा,देना, आइसीआइसीआइ सहित 16 बैंकों के मैनेजर और गोंदा इंस्पेक्टर सह थाना प्रभारी रमेश कुमार शामिल थे़

Next Article

Exit mobile version