धनबाद-अल्लपुंजा एक्सप्रेस आज व कल रद्द रहेगी
रांची . चेन्नई में हो रही भारी बारिश व जल जमाव के कारण धनबाद से खुलने वाली ट्रेन नंबर 13351 धनबाद–अल्लपुंजा एक्सप्रेस शुक्रवार व शनिवार को रद्द रहेगी. वहीं शुक्रवार को दरभंगा से खुलने वाली ट्रेन नंबर17008 दरभंगा–सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी. वहीं अल्लपुंजा से रांची आनेवाली अल्लपुंजा एक्सप्रेस आठ घंटा 50 मिनट लेट से आयी. […]
रांची . चेन्नई में हो रही भारी बारिश व जल जमाव के कारण धनबाद से खुलने वाली ट्रेन नंबर 13351 धनबाद–अल्लपुंजा एक्सप्रेस शुक्रवार व शनिवार को रद्द रहेगी. वहीं शुक्रवार को दरभंगा से खुलने वाली ट्रेन नंबर17008 दरभंगा–सिकंदराबाद एक्सप्रेस रद्द रहेगी. वहीं अल्लपुंजा से रांची आनेवाली अल्लपुंजा एक्सप्रेस आठ घंटा 50 मिनट लेट से आयी. अल्लपुंजा से रांची आनेवाली ट्रेन शुक्रवार को अल्लपुंजा से रद्द रहेगी. इस कारण यह ट्रेन रविवार को रांची नहीं आयेगी.
खड़गपुर पैसेंजर तीन दिन मूरी तक जायेगी
रांची. आद्रा रेल मंडल के पुरूलिया स्टेशन में मरम्मत कार्य के कारण इस मार्ग में शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन चलनेवाली कई ट्रेन की सेवा बाधित रहेगी. शुक्रवार से रविवार तक 58026 हटिया खड़गपुर पैसेंजर मूरी तक ही जायेगी.
रांची. आद्रा रेल मंडल के पुरूलिया स्टेशन में मरम्मत कार्य के कारण इस मार्ग में शुक्रवार से रविवार तक तीन दिन चलनेवाली कई ट्रेन की सेवा बाधित रहेगी. शुक्रवार से रविवार तक 58026 हटिया खड़गपुर पैसेंजर मूरी तक ही जायेगी.