झारखंड की बदलती छवि को देश-दुनिया तक पहुंचायें : मुख्यमंत्री
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सरकार द्वारा किये जा रहे कल्याणकारी एवं विकास कार्यों को जन–जन तक प्रभावशाली रूप से पहुंचायें. झारखंड की बदली छवि को देश-दुनिया जाने. इसके लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग करें, ताकि झारखंड में पूंजी निवेश बढ़े तथा लोगों को रोजगार के अवसर भी […]
रांची : मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि सूचना एवं जनसंपर्क विभाग सरकार द्वारा किये जा रहे कल्याणकारी एवं विकास कार्यों को जन–जन तक प्रभावशाली रूप से पहुंचायें. झारखंड की बदली छवि को देश-दुनिया जाने. इसके लिए आधुनिक तकनीक का उपयोग करें, ताकि झारखंड में पूंजी निवेश बढ़े तथा लोगों को रोजगार के अवसर भी प्राप्त हों. वे गुरुवार को प्रोजेक्ट भवन में सूचना एवं जनसंपर्क विभाग की समीक्षा कर रहे थे.
सीएम ने निर्देश दिया कि सभी जिलों में लगने वाले हाट बाजार में अॉडियो/वीडियो वैन से सरकार की योजनाओं की जानकारी दें. इसके साथ ही शहरी क्षेत्र के भीड़–भाड़ वाले इलाके में एलइडी स्क्रीन लगाने का निर्देश दिया.
बैठक में मुख्यमंत्री के प्रधान सचिव संजय कुमार, मुख्यमंत्री के सचिव सुनील कुमार वर्णवाल, पीआरडी निदेशक एके पांडेय, उप निदेशक शालिनी वर्मा सहित विभाग के अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे.