तीन गिरफ्तार, राशि बरामद
रांचीः रांची पुलिस ने चान्हो थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजुपाड़ा-खलारी मार्ग पर लुकुइयाघोड़ा जंगल में गत 14 नवंबर को हुई 16.50 लाख रुपये की लूट के मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने घटना में शामिल सभी तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं लूट की राशि में से 15.55 लाख रुपये बरामद कर […]
रांचीः रांची पुलिस ने चान्हो थाना क्षेत्र अंतर्गत बिजुपाड़ा-खलारी मार्ग पर लुकुइयाघोड़ा जंगल में गत 14 नवंबर को हुई 16.50 लाख रुपये की लूट के मामले का खुलासा कर लिया है. पुलिस ने घटना में शामिल सभी तीन अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं लूट की राशि में से 15.55 लाख रुपये बरामद कर ली है. पुलिस ने अपराधियों के पास से एक देसी प्वाइंट नाइन एमएम की पिस्टल समेत दो जिंदा कारतूस भी जब्त किया है.
एसएसपी साकेत कुमार सिंह और ग्रामीण एसपी ने संवाददाताओं को इसकी जानकारी दी. एसएसपी ने बताया कि 14 नवंबर की शाम अपराधियों ने रांची से खलारी जा रहे कोयला व्यवसायी विजय सिंह और अजय सिंह की गाड़ी को ओवरटेक कर उनसे 16.50 लाख रुपये लूट लिये थे. घटना की सूचना मिलने पर पुलिस ने अपराधियों के बारे में पता लगाया. पुलिस ने पहले बालूमाथ थाना क्षेत्र में छापामारी कर कोल्हा यादव को गिरफ्तार किया गया. उसके बाद दीप नारायण यादव और मनोज ठाकुर को भी गिरफ्तार किया गया. सभी बालूमाथ थाना क्षेत्र के ही रहनेवाले हैं. एसएसपी के अनुसार अपराधियों की निशानदेही पर लूटी गयी राशि बरामद कर ली गयी है. लूट की राशि में से 95 हजार रुपये अपराधियों ने कर्ज चुकाने और अन्य कार्यो में खर्च कि ये.
घटना में प्रयुक्त बाइक का भी पता लगा लिया गया है. शीघ्र ही बाइक जब्त की जायेगी. दीप नारायण यादव, टीपीसी (तृतीय प्रस्तुति कमेटी) का उग्रवादी है. उससे पुलिस पूछताछ कर रही है. वहीं कोल्हा यादव लातेहार के चंदवा थाना क्षेत्र में बैंक लूट व चोरी के मामले में पहले भी जेल जा चुका है. छापेमारी में मांडर इंस्पेक्टर फोजेल अहमद, खलारी इंस्पेक्टर आरके रमण, चान्हो थाना प्रभारी संजय सुमन, खलारी थाना प्रभारी वेंकटेश कुमार और दोनों थाना की पुलिस शामिल थी. सभी को पुरस्कृत किया जायेगा.