रांची जिले के पांच प्रखंडों में चुनाव आज
रांची जिले के पांच प्रखंडों में चुनाव आजतसवीर सिटी मे है-3 लाख 22 हजार 629 मतदाता करेंगे वोट-1038 मतदान केंद्रों पर डाले जायेंगे वोट-सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गयेवरीय संवाददाता, रांचीत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव पांच दिसंबर को रांची जिले के पांच प्रखंडों खलारी, बुढ़मू, रातू, मांडर व चान्हो में होगा. पांच […]
रांची जिले के पांच प्रखंडों में चुनाव आजतसवीर सिटी मे है-3 लाख 22 हजार 629 मतदाता करेंगे वोट-1038 मतदान केंद्रों पर डाले जायेंगे वोट-सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गयेवरीय संवाददाता, रांचीत्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तीसरे चरण का चुनाव पांच दिसंबर को रांची जिले के पांच प्रखंडों खलारी, बुढ़मू, रातू, मांडर व चान्हो में होगा. पांच प्रखंडों में 3 लाख 22 हजार 629 मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे. इनमें पुरुष 1,66,900 व 1,55,729 महिलाएं शामिल हैं. कुल 1038 मतदान केंद्रों पर वोट डाले जायेंगे. जिला प्रशासन की ओर से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किये गये हैं. डीसी सह निर्वाची पदाधिकारी मनोज कुमार ने बताया कि मतदान कार्य में लगभग 5000 कर्मचारियों को लगाया गया है. पांच प्रखंडों में 394 संवेदनशील व 531 अतिसंवेदनशील बूथ हैं, जहां पुलिस बल की तैनाती की गयी है. पाेलिंग पार्टी रवाना हो गयी है. लोग अपने-अपने कलस्टर में पहुंच भी चुके हैं. एक सवाल के जवाब में डीसी ने बताया कि पिछले चुनाव में कार्य नहीं करने वालों के खिलाफ कार्रवाई होगी. उनसे स्पष्टीकरण भी पूछा गया है कि चुनाव कार्य में काम नहीं करने पर क्यों न आपके खिलाफ प्राथमिकी दर्ज कर दी जाये. इधर, एसएसपी प्रभात कुमार ने बताया कि पांच प्रखंडों में कुछ हिस्सा नक्सल प्रभावित क्षेत्र है. जैसे नरकोपी, मैक्लुस्कीगंज आदि में 2000 पेट्रोलिंग बल की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके अलावा अलग-अलग हिस्से में भी पुलिस बलों को तैनात किया गया है. ग्रामीण पुलिस को भी जिम्मेवारी दी गयी है. एसएसपी ने बताया कि दो आचार संहिता उल्लंघन का मामला दर्ज किया गया है. संवाददाता सम्मेलन में प्रभारी जिला पंचायती राज पदाधिकारी गीता चौबे समेत कई पदाधिकारी व कर्मचारी मौजूद थे.