परमिट वाले ऑटो को मिलेगा ग्रीन कार्ड

परमिट वाले ऑटो को मिलेगा ग्रीन कार्ड ट्रैफिक पुलिस बना रही प्रस्ताव, चेकिंग की झंझट से मिलेगा छुटकारानिजी वाहन चालकों को दिया जायेगा रेड कार्ड अजय दयाल, रांची परमिट वाले अॉटो को ट्रैफिक पुलिस ग्रीन कार्ड देने की योजना बना रही है़ ग्रीन कार्ड का एक फोटो कॉपी वाहन के आगे शीशा पर सटा रहेगा़ […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:27 PM

परमिट वाले ऑटो को मिलेगा ग्रीन कार्ड ट्रैफिक पुलिस बना रही प्रस्ताव, चेकिंग की झंझट से मिलेगा छुटकारानिजी वाहन चालकों को दिया जायेगा रेड कार्ड अजय दयाल, रांची परमिट वाले अॉटो को ट्रैफिक पुलिस ग्रीन कार्ड देने की योजना बना रही है़ ग्रीन कार्ड का एक फोटो कॉपी वाहन के आगे शीशा पर सटा रहेगा़ इससे न ही ट्रैफिक पुलिस और न ही वाहन चालक को परेशानी होगी़ इतना ही नहीं परमिट वाले ऑटो में आगे-पीछे नंबरिंग भी किया जायेगा़, जिससे दूर से ही पता चल जायेगा कि उसे परमिट मिला है. ऐसे में चेकिंग के दौरान उस ऑटो को नहीं रोका जायेगा और उसमें बैठे यात्रियों को परेशानी भी नहीं होगी. इस प्रकार की व्यवस्था अन्य निजी वाहनों के लिए भी की जायेगी़ निजी वाहनों को रेड कार्ड दिया जायेगा़ उस कार्ड को दिखाने के बाद वाहन चालकों को चेेकिंग के दौरान अनावश्यक रुकना नहीं पड़ेगा़ सारा कागजात देखने के बाद मिलेगा ग्रीन व रेड कार्डट्रैफिक पुलिस भाड़ा वाले वाहनों के परमिट, प्रदूषण प्रमाण पत्र, ऑनर बुक, लाइसेंस, इंश्योरेंस प्रमाण पत्र देख कर ही ग्रीन कार्ड निर्गत करेगी. जबकि निजी वाहन के लिए ऑनर बुक, प्रदूषण प्रमाण पत्र, लाइसेंस व इंश्योरेंस प्रमाण पत्र देख कर रेड कार्ड निर्गत किया जायेगा. दोनों कार्ड पर ट्रैफिक एसपी व डीटीओ का हस्ताक्षर होगा और यह छह महीने के लिए मान्य होगा़ छह महीने के बाद कागजात प्रस्तुत कर वाहन चालकों को कार्ड रिनुअल कराना पड़ेगा़ ट्रैफिक पुलिस का मानना है कि दोनों प्रकार के कार्ड निर्गत हो जाने से वाहनों को अनाश्यक चेक करने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी़ इससे ट्रैफिक पुलिस और लोग के समय की बचत होगी़ बिना परमिट वाला ऑटो शहर में नहीं घुसेगाग्रीन कार्ड निर्गत कर परमिट वाले ऑटो में नंबरिंग करने पर दूर से ही परमिट वाले ऑटो पहचान में आ जायेंगे़ इससे ग्रामीण इलाके से आनेवाले ऑटो शहर में प्रवेश नहीं कर सकेंगे और राजधानी की सड़कों पर वाहनों का बोझ कम होगा़ इससे जाम की समस्या से निजात मिलेगी. राजधानी में करीब 24 सौ परमिट वाले ऑटो हैं जबकि सात हजार से अधिक ऑटो का परिचालन होता है़ वर्जन कार्ड निर्गत करने से होगी सहूलियत ‘ ग्रीन व रेड कार्ड निर्गत होने से ट्रैफिक पुलिस के साथ लोगों को भी परेशानी से निजात मिलेगी. चेेकिंग के लिए रोके जाने पर अमूमन आधा घंटा का समय हर वाहन चालक को लगता है. ट्रैफिक पुलिस को भी परेशानी होती है़ ग्रीन व रेड कार्ड होने से सभी को सहूलियत होगी़ ‘ मनोज रतन चाैथे, ट्रैफिक एसपी

Next Article

Exit mobile version