रम्सि की सेवा व सुविधा होगी कंसल्टेंसी के जम्मिे

रिम्स की सेवा व सुविधा होगी कंसल्टेंसी के जिम्मेराजीव पांडेय, रांचीराज्य के सबसे बड़े संस्थान रिम्स की व्यवस्था कंसल्टेंसी व एनजीओ को दिया जा सकता है. रिम्स प्रबंधन इस सेवा को लागू करने पर विचार कर रहा है. कंसल्टेंसी रिम्स में मरीजों की भीड़, आेपीडी की व्यवस्था, वार्ड में मरीजों की सुविधाएं, सुरक्षा एवं सफाई […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 6:42 PM

रिम्स की सेवा व सुविधा होगी कंसल्टेंसी के जिम्मेराजीव पांडेय, रांचीराज्य के सबसे बड़े संस्थान रिम्स की व्यवस्था कंसल्टेंसी व एनजीओ को दिया जा सकता है. रिम्स प्रबंधन इस सेवा को लागू करने पर विचार कर रहा है. कंसल्टेंसी रिम्स में मरीजों की भीड़, आेपीडी की व्यवस्था, वार्ड में मरीजों की सुविधाएं, सुरक्षा एवं सफाई पर नजर रखेगा. इससे अस्पताल की व्यवस्था में सुधार होने की उम्मीद है. रिम्स प्रबंधन प्रस्ताव बना कर स्वास्थ्य विभाग को इसकी जानकारी देगा. वहां से मंजूरी मिलने के बाद निविदा के माध्यम से कंसल्टेंसी या एनजीआे का चयन किया जायेगा. एनजीओ अपने पूरे कार्यप्रणाली का प्रारूप तैयार कर रिम्स प्रबंधन को उपलब्ध करायेगा. एम्स में टीसीएस को मिली है जिम्मेदारी एम्स में टीसीएस अस्पताल की व्यवस्था देखता है. वहां मरीज की भीड़, सेवा, सफाई एवं सुरक्षा की जिम्मेवारी यही कंसल्टेंसी कंपनी देखती है. किसी प्रकार की समस्या होने पर वह अस्पताल प्रबंधन को सुझाव देता है, इसके बाद व्यवस्था में सुधार होता है. इससे अस्पताल प्रबंधन को मरीजों को सेवा देने में परेशानी नहीं होती. देश के कई बड़े अस्पताल में इस सेवा को लागू किया गया है.कोट::एम्स में टीसीएस अस्पताल की पूरी व्यवस्था का ख्याल रखता है. अस्पताल के क्राउड, सफाई एवं सुरक्षा आदि व्यवस्था पर नजर रखता है. रिम्स में भी हम ऐसी ही व्यवस्था लागू करना चाहते हैं. इससे मरीजों के हितों की जानकारी मिलती है. निविदा के माध्यम से हम कंसल्टेंसी व एनजीओ का चयन करेंगे.डॉ बीएल शेरवाल, निदेशक, रिम्स \\\\B

Next Article

Exit mobile version