दूध नहीं देनेवाली गायों की गणना करें
दूध नहीं देनेवाली गायों की गणना करें रांची . सरकार ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को गैर दुधारु और अलाभकारी गायों की गिनती करने का निर्देश दिया है. पशुपालन विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिख कर कहा है कि जिला स्तरीय पदाधिकारियों के माध्यम से सभी गोशालाओं […]
दूध नहीं देनेवाली गायों की गणना करें रांची . सरकार ने राज्य के सभी जिलों के उपायुक्तों को गैर दुधारु और अलाभकारी गायों की गिनती करने का निर्देश दिया है. पशुपालन विभाग ने सभी जिलों के उपायुक्तों और पुलिस अधीक्षकों को पत्र लिख कर कहा है कि जिला स्तरीय पदाधिकारियों के माध्यम से सभी गोशालाओं का निरीक्षण करायें. वहां दूध नहीं देनेवाली गायों को गिन कर 15 दिन के अंदर रिपोर्ट दें. आदेश में कहा गया है कि झारखंड में गोमांस को अपने कब्जे में कोई व्यक्ति नहीं रख सकता है. गोमांस या उसके उत्पादन की बिक्री पर सख्त कानूनी कार्रवाई की जाये. सरकार की विशेष सचिव पूजा सिंघल ने पत्र में झारखंड गोवंशीय पशु हत्या प्रतिबंध अधिनियम का पूरी सख्ती से अनुपालन सुनिश्चित करने का निर्देश दिया है. कहा गया है कि गोवंशीय पशुओं की ढ़ुलाई और उनकी खरीद-बिक्री राज्य में पूरी तरह प्रतिबंधित है. गोवंशी पशुओं के निर्यात के लिये विशेष परमिट का नियम है. एक राज्य से दूसरे राज्य में झारखंड राज्य की सड़कों पर परिवहन के लिये भी विशेष परमिट की जरूरत है. बिना परमिट के अवैध ढ़ुलाई पर पूरी तरह पाबंदी लगाते हुए सख्त कानूनी कार्यवाही की जाये. डीसी, एसपी को अवैध वधशाओं के संचालन पर भी सख्त कार्रवाई करने के भी निर्देश दिये गये हैं.