नि:शुल्क दंत चिकत्सिा शिविर आज
नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर आज रांची. स्वर्गीय डॉ केपी भगत की 10वीं पुण्यतिथि पर पांच दिसंबर को नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर पंचवटी प्लाजा स्थित एडवांस डेंटल क्लिनिक एवं लालजी हीरजी रोड स्थित डॉ भगत डेंटल क्लिनिक में लगाया जायेगा. पंचवटी प्लाजा स्थित क्लिनिक में डॉ डीके भगत एवं लालजी […]
नि:शुल्क दंत चिकित्सा शिविर आज रांची. स्वर्गीय डॉ केपी भगत की 10वीं पुण्यतिथि पर पांच दिसंबर को नि:शुल्क चिकित्सा जांच शिविर का आयोजन किया गया है. शिविर पंचवटी प्लाजा स्थित एडवांस डेंटल क्लिनिक एवं लालजी हीरजी रोड स्थित डॉ भगत डेंटल क्लिनिक में लगाया जायेगा. पंचवटी प्लाजा स्थित क्लिनिक में डॉ डीके भगत एवं लालजी हीरजी क्लिनिक में डाॅ एसके भगत परामर्श देंगे. शिविर सुबह 10 बजे से दोपहर दो बजे चलेगा.