पेयजल स्वच्छता के सहायक अभियंताओं का तबादला
पेयजल स्वच्छता के सहायक अभियंताओं का तबादलारांची . पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के 34 सहायक अभियंताओं का तबादला किया गया है. इस बारे में विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना में कहा गया है कि पंचायत चुनाव में संलग्न सहायक अभियंताओं का तबादला आदेश चुनाव कार्य खत्म होने के बाद लागू होगा.नाम ® […]
पेयजल स्वच्छता के सहायक अभियंताओं का तबादलारांची . पेयजल एवं स्वच्छता विभाग के 34 सहायक अभियंताओं का तबादला किया गया है. इस बारे में विभाग ने अधिसूचना जारी कर दी है. अधिसूचना में कहा गया है कि पंचायत चुनाव में संलग्न सहायक अभियंताओं का तबादला आदेश चुनाव कार्य खत्म होने के बाद लागू होगा.नाम ® कहां थे ® कहां गयेनईम अख्तर ® गुमला ® रांचीनंदकेश्वर सिंह ® मेदनीनगर ® जमशेदपुरश्याम किशोर यादव प्रतीक्षारत ® रांचीहारेन कच्छप ® जमशेदपुर ® गोड्डामहेंद्र प्रसाद यादव ® गोड्डा ® आदित्यपुरगणेश्वर कुजूर ® जमशेदपुर ® गिरिडीहरूदल मंडल ® चक्रधरपुर ® देवघरश्री शंकर प्रसाद ® मुख्यालय ® गोड्डादीपक कुमार महतो ® चाईबासा ® अनगड़ाराजेश कुजूर ® हटिया ® नगरउंटारीराजेश कुजूर ® हटिया ® चंदवातिलोस्फर मिंज ® चतरा ® रांची पूर्वीभीखाराम भगत ® लोहरदगा ® चाईबासादेवानंद सिंह ® पाकुड़ ® साहेबगंजनरेश रविदास ® देवघर ® रांची पश्चिमहरि राम ® हजारीबाग ® चाकुलियाअक्षय लाल प्रसाद ® प्रतीक्षारत ® बोकारोविनोद प्रसाद ® धनबाद ® पाकुड़विनय कुमार मिश्र ® रामगढ़ ® दुमकागणपति शर्मा ® झुमरी तिलैया ® जमुआविनय कुमार ® चक्रधरपुर ® झुमरीतिलैयाजर्नादन प्रसाद सिंह ® मधुपुर ® लोहरदगाअभय टोप्पो ® चाकुलिया ® हटियाजेसन होरो ® आदित्यपुर ® महेशपुरमहेंद्र प्रधान ® दुमका ® स्वर्णरेखा वितरण प्रमंडलरघुनाथ सिंह ® गिरिडीह ® स्वर्णरेखा वितरण प्रमंडलदयाशंकर प्रसाद ® गोविंदपुर ® सरायकेलाविक्रम प्रसाद मंडल ® साहेबगंज ® दुमका विक्टर मरांडी ® महेशपुर ® सिमरियाप्रसिद्ध नारायण राय ® सरायकेला ® दुमकासुरेंद्र झा ® नगर विकास ® मुख्यालयसहेंद्र रजक ® मैथन ® गुमलाशमशाद आलम ® रांची पश्चिम ® दुमकाबलखा उरांव ® अनगड़ा ® सिंदरी