अवैध वसूली के खिलाफ किया प्रदर्शन, सात घंटे नहीं चले ऑटो

अवैध वसूली के खिलाफ किया प्रदर्शन, सात घंटे नहीं चले ऑटोरांची स्टेशन से चलनेवाले ऑटो चालकों ने किया प्रदर्शनफोटो राज कौशिक कीसंवाददाता, रांची परमिट के नाम पर अवैध वसूली व जांच अभियान के विरोध में रांची रेलवे स्टेशन से चलनेवाले पेट्रोल ऑटो के चालकों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया़ प्रदर्शन के दौरान सुबह 10 से […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 8:01 PM

अवैध वसूली के खिलाफ किया प्रदर्शन, सात घंटे नहीं चले ऑटोरांची स्टेशन से चलनेवाले ऑटो चालकों ने किया प्रदर्शनफोटो राज कौशिक कीसंवाददाता, रांची परमिट के नाम पर अवैध वसूली व जांच अभियान के विरोध में रांची रेलवे स्टेशन से चलनेवाले पेट्रोल ऑटो के चालकों ने शुक्रवार को प्रदर्शन किया़ प्रदर्शन के दौरान सुबह 10 से शाम पांच बजे तक सात घंटे तक ऑटो का परिचालन नहीं हुआ़ परिचालन नहीं होने के कारण स्टेशन से बाहर निकलनेवाले यात्रियों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा़ चालकाें का आरोप है कि चुटिया थाना स्थित कोतवाली ट्रैफिक थाना प्रभारी अभियान के नाम पर अवैध वसूली में लगे है़ं छोटानागपुर टैक्सी व टेंपो चालक संघ के अध्यक्ष शमीम अख्तर ने कहा कि परमिट चेकिंग व अभियान के नाम पर चारों ट्रैफिक थाना प्रभारी अवैध वसूली में लगे हुए है़ं सभी थाना प्रभारी के पास बिना परमिट वाले ऑटो की सूची है़ बिना परमिट चलनेवाले ऑटो चालक व मालिकों को 800 व 1000 रुपये महीना बांध दिया गया है़ जो चालक बंधा हुआ रुपये पहुुंचा देते है़ं, उनके वाहन को नहीं पकड़ा जाता़ इधर, ट्रैफिक एसपी ने बिना परमिट वाले ऑटो के लिए 5000 रुपये जुर्माना की बात कही है, उनके इस फरमान से भी ऑटो चालकों में हड़कंप मच गया है़ अाज होगी संघ की बैठकछोटानागपुर टैक्सी व टेंपो चालक संघ की आवश्यक बैठक शनिवार को दिन के 11 बजे होगी. संघ इस बैठक में आगे की रणनीति तय करेगा़

Next Article

Exit mobile version