एचइसी सीएमडी से मिला प्रतिनिधिमंडल
एचइसी सीएमडी से मिला प्रतिनिधिमंडल रांची. एचइसी संघर्ष मोरचा का एक प्रतिनिधिमंडल कैलाश यादव के नेतृत्व में एचइसी सीएमडी अभिजीत घोष से मिला. श्री यादव ने वाटर टैक्स बढ़ोतरी पर शुल्क संशोधन करने, चापाकलों को दुरुस्त करने, एस्बेस्टस सीट वाले क्वार्टरों में ढलाई करने की अनुमति देने, सेवानिवृत्त कर्मियों के बकाये एलटीए का भुगतान करने […]
एचइसी सीएमडी से मिला प्रतिनिधिमंडल रांची. एचइसी संघर्ष मोरचा का एक प्रतिनिधिमंडल कैलाश यादव के नेतृत्व में एचइसी सीएमडी अभिजीत घोष से मिला. श्री यादव ने वाटर टैक्स बढ़ोतरी पर शुल्क संशोधन करने, चापाकलों को दुरुस्त करने, एस्बेस्टस सीट वाले क्वार्टरों में ढलाई करने की अनुमति देने, सेवानिवृत्त कर्मियों के बकाये एलटीए का भुगतान करने की मांग की. इस पर सीएमडी ने जल्द निर्णय लेने की बात कही. प्रतिनिधिमंडल में केदार प्रसाद, राजकिशोर सिंह यादव मौजूद थे.