ओके::::मांडर प्रखंड में 149 बूथ अतिसंवेदशील
ओके::::मांडर प्रखंड में 149 बूथ अतिसंवेदशीलफोटो मांडर 1 व 2 कलस्टर की ओर रवाना होते मतदानकर्मी पंचायत चुनाव की तैयारी पूरीसुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्थामांडर. मांडर प्रखंड में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यहां पांच दिसंबर को सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे. प्रखंड […]
ओके::::मांडर प्रखंड में 149 बूथ अतिसंवेदशीलफोटो मांडर 1 व 2 कलस्टर की ओर रवाना होते मतदानकर्मी पंचायत चुनाव की तैयारी पूरीसुरक्षा की पर्याप्त व्यवस्थामांडर. मांडर प्रखंड में तीसरे चरण के पंचायत चुनाव की तैयारी पूरी कर ली गयी है. यहां पांच दिसंबर को सुबह सात बजे से अपराह्न तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे. प्रखंड में 259 मतदान केंद्र बनाये गये हैं, जिसमे 149 को अतिसंवेदनशील, 91 को संवेदनशील व 19 को सामान्य की श्रेणी में रखा गया है. प्रखंड में मतदाताओं की संख्या 81671 है. निष्पक्ष व शांतिपूर्ण वातावरण में चुनाव कराने के लिए प्रखंड को तीन जोन में बांटा गया है और पर्याप्त संख्या में सुरक्षा बलों की नियुक्ति की गयी है़ शुक्रवार को प्लस टू उच्च विद्यालय सोसई आश्रम से सभी मतदानकर्मियों को मतदान सामग्री के साथ 19 कलस्टरों में पहुंचाया गया. प्रखंड के निर्वाची पदाधिकारी मुमताज अंसारी ने बताया कि मतदान के लिए मतदाताओं को एक साथ चार मतप़त्र दिये जायेंगे, जिसमें पीला रंग का मतपत्र जिला परिषद के लिए, गुलाबी रंग का मतपत्र मुखिया के लिए, हल्का हरा रंग का मतपत्र पंचायत समिति के लिए तथा सफेद रंग का मतपत्र वार्ड सदस्य के लिए होगा.