profilePicture

ओके:::शहरी क्षेत्र के लोगों ने भी डाला पंचायत चुनाव में वोट

ओके:::शहरी क्षेत्र के लोगों ने भी डाला पंचायत चुनाव में वोटग्रामीणों ने चुनाव रद्द करने की मांग कीनामकुम़ प्रखंड के चंदाघासी पंचायत के वार्ड 08 में शहरी क्षेत्र के लोगों ने भी पंचायत चुनावों में वोट डाला. बताया गया कि प्रखंडकर्मियों की चूक के कारण क्षेत्र के लटमा व गढ़ाटोली के लोगों का नाम मतदाता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 8:49 PM

ओके:::शहरी क्षेत्र के लोगों ने भी डाला पंचायत चुनाव में वोटग्रामीणों ने चुनाव रद्द करने की मांग कीनामकुम़ प्रखंड के चंदाघासी पंचायत के वार्ड 08 में शहरी क्षेत्र के लोगों ने भी पंचायत चुनावों में वोट डाला. बताया गया कि प्रखंडकर्मियों की चूक के कारण क्षेत्र के लटमा व गढ़ाटोली के लोगों का नाम मतदाता सूची में डाल दिया गया था, जिसकी सूचना व सुधार के संबंध में ज्ञापन वरीय अधिकारियों की दिया गया था़ इस संबंध में नामकुम बीडीओ द्वारा भी जिला पंचायती राज पदाधिकारी को पत्र लिख कर दिशा निर्देश देने की बात की गयी थी. वहीं बीडीओ को निर्वाची पदाधिकारी के तौर पर युक्ति युक्त निर्णय लेने की सलाह दी गयी तथा बीडीओ ने भी इस गलती पर अपनी मौन सहमति जता दी व शहरी क्षेत्र के लोगों को भी वोट डालने दिये. इधर, इस बात का विरोध करते हुए कुछ ग्रामीणों ने निर्वाचन आयोग को पत्र लिख कर इस वार्ड में पड़े मतदान को रद्द करने की मांग की है़ ग्रामीणों का कहना है कि शहरी क्षेत्र के लोगों के वोट डालना सरासर गलत, अत: इसे अविलंब रद्द किया जाये़

Next Article

Exit mobile version