ओके:::मैनेजर की शिकायत लेकर थाना पहुंची महिलाएं
ओके:::मैनेजर की शिकायत लेकर थाना पहुंची महिलाएंफोटो :ओरमांझी. हुटुप गांव की दर्जनों महिलाएं शुक्रवार को ओरमांझी थाना पहुंची और हुटुप गौशाला के मैनेजर उमानाथ मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी़ महिलाओं ने श्री मिश्रा को हटाने की मांग की़ आरोप लगाया कि मैनेजर उमानाथ आये दिन ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं़ महिलाओं का कहना […]
ओके:::मैनेजर की शिकायत लेकर थाना पहुंची महिलाएंफोटो :ओरमांझी. हुटुप गांव की दर्जनों महिलाएं शुक्रवार को ओरमांझी थाना पहुंची और हुटुप गौशाला के मैनेजर उमानाथ मिश्रा के खिलाफ शिकायत दर्ज करायी़ महिलाओं ने श्री मिश्रा को हटाने की मांग की़ आरोप लगाया कि मैनेजर उमानाथ आये दिन ग्रामीणों के साथ दुर्व्यवहार करते हैं़ महिलाओं का कहना था कि हुटुप गांव की महिला अमृत देवी गौशाला स्थित मंदिर में पूजा करने गयी थी. इसी क्रम में उमानाथ मिश्रा व उनके पुत्र रविशंकर मिश्रा ने अमृत देवी के साथ मारपीट की थी़ उसका इलाज रिम्स में चल रहा है. इधर, मैनेजर उमानाथ मिश्रा ने अपने ऊपर लगे आरोप को बेबुनियाद बताया़ उनका कहना है कि 28 नवंबर को हुटुप गांव के बंडल गाेप व विनोद गोप गौशाल आये और कहने लगे कि मेरी गाय इसी गौशाला में है़, उसे लेकर ही जायेंगे़ मना करने पर बंडल व विनोद अपने साथियों के साथ लाठी डंडे लेकर आये और मुझे व मेरे पुत्र रविशंकर मिश्रा पर हमला कर दिया़ मारपीट को लेकर दोनों पक्षों की ओर से प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है.