ओके:::सोनाहातू : हाथी ने युवती को मार डाला

ओके:::सोनाहातू : हाथी ने युवती को मार डालाफोटो : 1 घटनास्थल पर लोगों की भीड़ आतंक: हाथियों के हमले से भयभीत हैं सोनाहातू प्रखंड के लोग तीन दिन में तीन लोगों को मार डालाहाथी के आतंक से सहमें हैं ग्रामीणसोनाहातू. सोनाहातू प्रखंड में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. इससे ग्रामीण सहमे हुए हैं और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 8:49 PM

ओके:::सोनाहातू : हाथी ने युवती को मार डालाफोटो : 1 घटनास्थल पर लोगों की भीड़ आतंक: हाथियों के हमले से भयभीत हैं सोनाहातू प्रखंड के लोग तीन दिन में तीन लोगों को मार डालाहाथी के आतंक से सहमें हैं ग्रामीणसोनाहातू. सोनाहातू प्रखंड में जंगली हाथियों का उत्पात जारी है. इससे ग्रामीण सहमे हुए हैं और वे वन विभाग से हाथियों को क्षेत्र से स्थायी रूप से भगाने की मांग कर रहे हैं. गुरुवार की रात कोकाडीह-जामडीह गांव में एक जंगली हाथी ने एक युवती को कुचल कर मार डाला़ घटना रात करीब 11 बजे की है़ बताया जा रहा है कि 19 वर्षीय रोपा कुमारी लघुशंका के लिए घर से निकली़ इसी बीच एक हाथी सामने आ गया़ जब तक वह भागती हाथी ने उसे पटक दिया और कुचल कर उसे मार डाला़ घर वाले भय से बाहर नहीं निकले़ सुबह घटना की सूचना थाना और वन विभाग को दी गयी़ घटनास्थल ईचागढ़ व सोनाहातू प्रखंड की सीमा पर है, इस कारण सूचना मिलने पर दोनों थाना क्षेत्र की पुलिस पहुंच गयी़ मुआवजे की मांग: ग्रामीणों ने प्रभावित परिवार को मुआवजा देने की मांग को लेकर सिल्ली-टिकर-रांगामाटी सड़क जामडीह के समीप करीब एक घंटा तक जाम रखा़ जाम की सूचना मिलने पर सोनाहातू और ईचागढ़ वनप्रक्षेत्र के पदाधिकारी भी पहुंचे़ ग्रामीणों को मुआवजा दिलाने का आश्वासन दिया गया़ इसी बीच वनपाल प्रकाश राम व नवल पासवान ने सोनाहातू थाना प्रभारी दिनेश टोप्पो, ईचागढ़ एसआइ एसएस प्रसाद की उपस्थिति में मृतक के परिजन को मुआवजे की अग्रिम राशि के रूप में 25 हजार रुपये दिये़ इसके बाद ग्रामीण शांत हुए और हटा लिया गया़ सहमें हैं लोग : ग्रामीण बताते हैं कि हाथी ने तीन दिन में तीन लोगों को मार डाला है़ एक दिसंबर की रात सोनाहातू थाना के बलुवाडीह-तेतला के बीच 35 वर्षीय श्रवण महतो को हाथी ने मार डाला़ दो दिसंबर की रात बंगाल के भकुवाडीह में एक व्यक्ति को मारा़ तीन दिसंबर की रात युवती रोपा देवी को कुचल कर मार डाला़ इसके अलावा सोनाहातू निवासी गोपेश्वर लोहरा को 16 नवंबर को घायल कर दिया था़ ग्रामीणों को शक है कि यही हाथी उत्पात मचा रहा है, जो अपने झुंड से बिछड़ गया है.

Next Article

Exit mobile version