बूथ मैनेजमेंट में व्यस्त रहे प्रत्याशी..ओके
बूथ मैनेजमेंट में व्यस्त रहे प्रत्याशी..ओके फोटो–2 बूथ मैनेजमेंट का जायजा लेते रमेश विश्वकर्मा3. बूथ मैनेजमेंट देखते नागेश्वर महतो.डकरा. वोटिंग के एक दिन पहले शुक्रवार को सभी प्रत्याशियों ने बूथ मैनेजमेंट को लेकर खूब मेहनत की. जिप सदस्य प्रत्याशी एक बूथ 10 यूथ के फर्मूले पर अपने भरोसेमंद कार्यकर्ताओं को तैनात कर रहे हैं. खलारी […]
बूथ मैनेजमेंट में व्यस्त रहे प्रत्याशी..ओके फोटो–2 बूथ मैनेजमेंट का जायजा लेते रमेश विश्वकर्मा3. बूथ मैनेजमेंट देखते नागेश्वर महतो.डकरा. वोटिंग के एक दिन पहले शुक्रवार को सभी प्रत्याशियों ने बूथ मैनेजमेंट को लेकर खूब मेहनत की. जिप सदस्य प्रत्याशी एक बूथ 10 यूथ के फर्मूले पर अपने भरोसेमंद कार्यकर्ताओं को तैनात कर रहे हैं. खलारी पूर्वी से जिप प्रत्याशी रमेश विश्वकर्मा ने डकरा बी-टाइप, नागेश्वर महतो ने राय, जलेश्वर यादव ने होयर, रामबलि चौहान ने मोहननगर तथा आनंद झा ने डकरा में बूथ मैनेजमेंट का काम देखा. पंचायत और वार्ड स्तर के चुनाव लड़ने वाले उम्मीदवार भी दिन भर बूथ मैनेजमेंट में व्यस्त दिखे.