दो पेटी बीयर व एक गैलन शराब बरामद..ओके

दो पेटी बीयर व एक गैलन शराब बरामद..ओकेखलारी. पंचायत चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को अाबकारी विभाग ने मोहननगर, चदरा धौड़ा व डकरा में अवैध शराब बेचने वाले होटलों व शराब की भट्ठियों पर छापा मारा. चदराधौड़ा से दो पेटी बीयर व मोहननगर से एक गैलेन शराब बरामद किया गया है. छापेमारी के दौरान आबकारी के […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 4, 2015 8:49 PM

दो पेटी बीयर व एक गैलन शराब बरामद..ओकेखलारी. पंचायत चुनाव के मद्देनजर शुक्रवार को अाबकारी विभाग ने मोहननगर, चदरा धौड़ा व डकरा में अवैध शराब बेचने वाले होटलों व शराब की भट्ठियों पर छापा मारा. चदराधौड़ा से दो पेटी बीयर व मोहननगर से एक गैलेन शराब बरामद किया गया है. छापेमारी के दौरान आबकारी के लोगों ने छह लोगों को पकड़ा भी है.

Next Article

Exit mobile version