ड्राइ डे के दौरान बेच रहे थे शराब,10 पकड़ाये
ड्राइ डे के दौरान बेच रहे थे शराब,10 पकड़ायेफोटो राज कौशिक कीसंवाददाता, रांची पंचायत चुनाव के दौरान ड्राइ डे होने के बाद भी शराब बेचनेवालों की धर पकड़ के लिए उत्पाद विभाग के दारोगा अन्नु प्रताप के नेतृत्व में छापेमारी की गयी़ इस दौरान खलारी, डकरा, राय, ठाकुरगांव व बुढ़मू में छापेमारी की गयी और […]
ड्राइ डे के दौरान बेच रहे थे शराब,10 पकड़ायेफोटो राज कौशिक कीसंवाददाता, रांची पंचायत चुनाव के दौरान ड्राइ डे होने के बाद भी शराब बेचनेवालों की धर पकड़ के लिए उत्पाद विभाग के दारोगा अन्नु प्रताप के नेतृत्व में छापेमारी की गयी़ इस दौरान खलारी, डकरा, राय, ठाकुरगांव व बुढ़मू में छापेमारी की गयी और शराब बेचने व पीनेवाले 10 लोगों को गिरफ्तार किया गया़ डकरा से जेवीएस मुंडा, विकास उरांव, प्रफुल्लाे सेठी, नागेश्वर तूरी व सुरेश महतो, खलारी से शंभु साह व कन्हैया साह, राय से राजेश प्रसाद महतो, ठाकुरगांव से भोला चौहान व बुढ़मू से राजेश यादव को गिरफ्तार किया गया. छापेमारी में दारेागा रजनीश कुमार व सशस्त्र बल शामिल थे़