हंगामा करनेवालों को समझा-बुझा कर पुलिस ने कराया शांत
हंगामा करनेवालों को समझा-बुझा कर पुलिस ने कराया शांत फोटो सुनील गुप्त रांची. अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कार्तिक उरांव चौक के समीप आवास बोर्ड की जमीन पर अवैध निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को विरोध करते हुए हंगामा किया. घटना की सूचना मिलने पर अरगोड़ा पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद हंगामा करनेवाले […]
हंगामा करनेवालों को समझा-बुझा कर पुलिस ने कराया शांत फोटो सुनील गुप्त रांची. अरगोड़ा थाना क्षेत्र के कार्तिक उरांव चौक के समीप आवास बोर्ड की जमीन पर अवैध निर्माण कार्य को लेकर स्थानीय लोगों ने शुक्रवार को विरोध करते हुए हंगामा किया. घटना की सूचना मिलने पर अरगोड़ा पुलिस वहां पहुंची. इसके बाद हंगामा करनेवाले को उचित कार्रवाई का आश्वासन देकर हंगामा करनेवालों को शांत कराया. पुलिस ने जमीन के संबंध में आवास बोर्ड से जानकारी मांगी है. अरगोड़ा पुलिस के अनुसार जमीन पर अपना दावा संजय मिश्रा नामक व्यक्ति करते हैं. पूर्व में भी जमीन से संबंधित एक शिकायत थाने में की गयी थी. शिकायत मिलने के बाद अगले आदेश तक काम करने का निर्देश संजय कुमार को मिला था. संजय कुमार ने जब न्यायालय से नो ऑबजेक्शन का पेपर दिखाया. तब जाकर फिर से काम शुरू हुआ. इधर स्थानीय लोगों का कहना है कि जमीन ओपेन स्पेश और मुख्य पथ की है. वहां निर्माण कार्य किया जाना गलत है.