चेकिंग में 35 हजार रुपये की वसूली, दो ऑटो जब्त
चेकिंग में 35 हजार रुपये की वसूली, दो ऑटो जब्त संवाददाता, रांची ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को लालपुर, गोंदा, कोतवाली व जगन्नाथपुर इलाके में चेकिंग अभियान चलाया़ इस दौरान वाहनों से कुल 35,100 रुपये का जुर्माना वसूला गया़ पुलिसकर्मियों ने बिना परमिट वाले 11 ऑटो, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के दो, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के […]
चेकिंग में 35 हजार रुपये की वसूली, दो ऑटो जब्त संवाददाता, रांची ट्रैफिक पुलिस ने शुक्रवार को लालपुर, गोंदा, कोतवाली व जगन्नाथपुर इलाके में चेकिंग अभियान चलाया़ इस दौरान वाहनों से कुल 35,100 रुपये का जुर्माना वसूला गया़ पुलिसकर्मियों ने बिना परमिट वाले 11 ऑटो, बिना प्रदूषण प्रमाण पत्र के दो, बिना ड्राइविंग लाइसेंस के चार व अन्य यातायात नियमों का उल्लंघन करने के मामले में 13 वाहनों पर जुर्माना किया. वहीं बिना परमिट के दो ऑटो को जब्त किया गया है़ यह जानकारी ट्रैफिक डीएसपी दिलीप खलखो ने दी़