महिला समेत 40 लोगों पर धान काटने की प्राथमिकी
महिला समेत 40 लोगों पर धान काटने की प्राथमिकी गुरुवार को महिला ने कराया था जानलेवा हमला की प्राथमिकी संवाददाता, रांची बीआइटी ओपी में संतोष महतो ने विधवा राथो देवी व अन्य 40 लोगों पर गेतलातू गांव स्थित रैयती जमीन पर लगी धान की फसल को काटने का आरोप लगाते हुए काउंटर केस दर्ज कराया […]
महिला समेत 40 लोगों पर धान काटने की प्राथमिकी गुरुवार को महिला ने कराया था जानलेवा हमला की प्राथमिकी संवाददाता, रांची बीआइटी ओपी में संतोष महतो ने विधवा राथो देवी व अन्य 40 लोगों पर गेतलातू गांव स्थित रैयती जमीन पर लगी धान की फसल को काटने का आरोप लगाते हुए काउंटर केस दर्ज कराया है़ गौरतलब है कि राथो देवी ने गुरुवार को रामधन कुम्हार, गोवर्धन, सास चमन देवी, ननद ललारी देवी ने लाठी-डंडा व हसुंआ से हमला कर गंभीर रूप से जख्मी कर देने की प्राथमिकी दर्ज करायी थी. उसके सिर में गंभीर चोट लगी थी़ उसने इस संबंध में गुुरुवार को बीआइटी ओपी में प्राथमिकी दर्ज करायी थी़ इधर पुलिस दोनों मामलों की जांच कर रही है़