14 तक जमा होगा मैट्रिक का परीक्षा फॉर्म
रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक परीक्षा 2017 के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि घोषित कर दी है़ बिना विलंब शुल्क के परीक्षार्थी 14 दिसंबर तक अपने स्कूल में आवेदन जमा कर सकते है़ं विलंब शुल्क के साथ 15 से 21 दिसंबर तक विद्यार्थी स्कूल में आवेदन जमा कर सकते हैं. 14 दिसंबर […]
रांची. झारखंड एकेडमिक काउंसिल ने मैट्रिक परीक्षा 2017 के लिए परीक्षा फॉर्म जमा करने की तिथि घोषित कर दी है़ बिना विलंब शुल्क के परीक्षार्थी 14 दिसंबर तक अपने स्कूल में आवेदन जमा कर सकते है़ं विलंब शुल्क के साथ 15 से 21 दिसंबर तक विद्यार्थी स्कूल में आवेदन जमा कर सकते हैं.
14 दिसंबर के बाद विद्यार्थी को आवेदन जमा करने के लिए 200 रुपये विलंब शुल्क देना होगा़ उत्तरी छोटानागपुर प्रमंडल के स्कूलों को छोड़ कर शेष प्रमंडल के स्कूल का फॉर्म जैक में 15 व 16 दिसंबर को जमा लिया जायेगा, जबकि उत्तर छोटानागपुर प्रमंडल के स्कूल 17 व 18 दिसंबर को आवेदन जमा कर सकेंगे़
स्कूल विलंब शुल्क के साथ 22 व 23 दिसंबर को जैक कार्यालय में आवेदन जमा कर सकते हैं. बिना पंजीयन या एक जनवरी 2002 के बाद की जन्म तिथि वाले विद्यार्थी अगर आवेदन जमा करते हैं, तो उनका आवेदन रद्द कर दिया जायेगा़ परीक्षार्थी को परीक्षा के आवेदन पत्र के लिए 60 रुपये, परीक्षा शुल्क 125 रुपये, लोकल चार्ज 200 रुपये, अंक पत्र शुल्क 75 रुपये, परीक्षा विविध शुल्क 25 रुपये देना होगा़ इसके अलावा विलंब से आवेदन जमा करने वाले परीक्षार्थी को 200 रुपये विलंब शुल्क देना होगा़ औपबंधिक प्रमाण पत्र के लिए पूर्ववर्ती विद्यार्थी को छोड़ कर अन्य विद्यार्थी को 75 रुपये देने होंगें.
16 फरवरी से शुरू होगी मैट्रिक की परीक्षा
मैट्रिक की परीक्षा 16 फरवरी से होगी़ परीक्षा प्रोग्राम इस माह अंत तक जारी होने की संभावना है़ परीक्षा फॉर्म जमा होने की प्रक्रिया पूरी होने के बाद केंद्र निर्धारण किया जायेगा़ रिजल्ट अप्रैल अंत या मई के प्रथम सप्ताह में जारी होने की संभावना है़ मैट्रिक व इंटरमीडिएट की परीक्षा एक साथ शुरू होगी़.