पंचायत चुनाव: तीसरे चरण का मतदान आज

रांची. तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात से दिन के तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे़ इस चरण में कोडरमा व जामताड़ा को छोड़ कर राज्य के सभी 22 जिलों के 70 प्रखंडों में चुनाव होने हैं. वार्ड सदस्य के 14098, मुखिया के 1142, पंचायत समिति सदस्य के 1404 और […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 1:24 AM
रांची. तीसरे चरण के पंचायत चुनाव के लिए शनिवार को सुबह सात से दिन के तीन बजे तक वोट डाले जायेंगे़ इस चरण में कोडरमा व जामताड़ा को छोड़ कर राज्य के सभी 22 जिलों के 70 प्रखंडों में चुनाव होने हैं. वार्ड सदस्य के 14098, मुखिया के 1142, पंचायत समिति सदस्य के 1404 और जिला परिषद सदस्य के 138 पद के लिए 35,469 प्रत्याशी चुनाव मैदान में हैं.

कुल 44,63,579 मतदाता 14,098 मतदान केंद्रों पर वोट डालेंगे़ इस चरण में भी अधिकतर इलाके नक्सल प्रभावित हैं. नक्सलियों ने कई इलाकों में वोट बहिष्कार की धमकी दी है़ नक्सली धमकी को लेकर चुनाव में सुरक्षा के कड़े प्रबंध किये गये हैं.

पहुंची पोलिंग पार्टियां : राज्य निर्वाचन आयोग ने बताया कि चुनाव की तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सभी जिलों से पोलिंग पार्टियां रवाना हो चुकी हैं. शुक्रवार की शाम तक सभी उपायुक्त सह निर्वाची पदाधिकारियों ने मतदानकर्मियों के मतदान केंद्रों पर पहुंचने की पुष्टी की है.

Next Article

Exit mobile version