– तेज रफ्तार कार ने मारी बाइक को टक्कर
– कई वाहनों में तोड़फोड़
– मंत्री योगेंद्र साव भी फंसे
कांके : कांके थाना क्षेत्र के बुकरू चौक के समीप सोमवार को सड़क दुर्घटना में दो लोगों की मौत हो गयी. वहीं 15 वर्षीय इश्फाक सहित चार लोग घायल हो गये. मृतकों में नगड़ी गांव के 55 वर्षीय मो जान व 40 वर्षीय सइमुल अंसारी शामिल हैं, जो बाइक पर सवार थे.
इधर, घटना से गुस्साये लोगों ने अपराह्न् करीब तीन बजे से रात 8:30 बजे तक सड़क जाम रखा. घटना अपराह्न् करीब तीन बजे की है.
बताया गया कि मो जान, सइमुल व इश्फाक एक मोटरसाइकिल (जेएच 02 एफ -9339) से कहीं जा रहे थे. इसी क्रम में पतरातू की ओर से तेज गति से आ रही कार (जेएच 01 बीबी-6395) ने बाइक को चपेट में ले लिया. कार की रफ्तार इतनी तेज थी कि वह काफी दूर तक मोटरसाइकिल को घसीटती चली गयी.
कुछ दूर जाने पर कार पलट गयी. दुर्घटना में मो जान व सइमुल ने मौके पर ही दम तोड़ दिया. सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने दोनों शवों को रिम्स, रांची भेजा. वहीं कार चालक कामरान खान (चांदनी चौक कांके रोड निवासी) व कार में बैठे वरुण कुमार व पंकज का कांके पीएचसी में प्राथमिक इलाज कराया गया.
दुर्घटना में दो लोगों की मौत की खबर मिलते ही ग्रामीण इकट्ठा हो गये और सड़क जाम कर मृतकों के परिजनों को मुआवजा देने की मांग करने लगे. भीड़ ने इसी क्रम में कई वाहनों में तोड़फोड़ की. जाम के कारण सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. इसी क्रम में पतरातू की ओर अपराह्न् चार बजे जा रहे कृषि मंत्री योगेंद्र साव भी जाम में फंस गये.
उन्होंने जामकर्ताओं से बातचीत की, लेकिन जामकर्ता उनकी बात मानने को तैयार नहीं थे, फिर मंत्री योगेंद्र साव रांची लौट गये. जामकर्ता घटनास्थल पर किसी उच्च अधिकारी को बुलाने की जिद पर अड़े रहे. फिर सीओ सुमन पाठक व ग्रामीण डीएसपी बीपी तिर्की ने फोन पर एसडीओ से ग्रामीणों की बात करायी. तत्पश्चात जाम हटा लिया गया. सहमति के तहत तीन-तीन हजार रुपये की सहायता राशि तीनों के परिजनों को दी गयी. अन्य सुविधाएं देने का आश्वासन दिया.