हर सेक्शन पर पूरा ध्यान दें

हर सेक्शन पर पूरा ध्यान दें फोटो फोल्डर में राजीव रंजन सिंहनिदेशक, सचदेवा कॉलेज……………………….आइबीपीएस द्वारा पीओ और क्लर्क की परीक्षा ली जाती है़ पांच और छह दिसंबर को आइबीपीएस की क्लर्क की परीक्षा हाेने वाली है़ पीओ पद पर बहाली की प्रक्रिया तीन चरणों में होती है़ पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का होता है़ इसमें […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 6:14 PM

हर सेक्शन पर पूरा ध्यान दें फोटो फोल्डर में राजीव रंजन सिंहनिदेशक, सचदेवा कॉलेज……………………….आइबीपीएस द्वारा पीओ और क्लर्क की परीक्षा ली जाती है़ पांच और छह दिसंबर को आइबीपीएस की क्लर्क की परीक्षा हाेने वाली है़ पीओ पद पर बहाली की प्रक्रिया तीन चरणों में होती है़ पहला चरण प्रारंभिक परीक्षा का होता है़ इसमें गणित से 35 प्रश्न, रिजनिंग से 35 और गणित से 20 प्रश्न होते हैं. कुल 100 अंकों की परीक्षा होती है़ प्रारंभिक परीक्षा के 20 दिनों के बाद मुख्य परीक्षा का आयोजन किया जाता है़ मुख्य परीक्षा में गणित से 50, रिजनिंग से 50, अंगरेजी से 40, जेनरल अवेयरनेस से 40 प्रश्न और कंप्यूटर से 20 प्रश्न होते हैं. मुख्य परीक्षा ही निर्णायक होती है़ प्रारंभिक परीक्षा की तरह ही मुख्य परीक्षा में भी 0़ 25 की निगेटिव मार्किंग होती है़ सामान्यत: 200 प्रश्नों को 120 मिनट में हल करने होते हैं. ……………………….ऐसे करें समय प्रबंधनगणित और तर्कशक्ति में क्रमश: 35-35 मिनट दें. अंगरेजी और सचेतता में 20-20 मिनट दें. कंप्यूटर सेक्शन में 10 मिनट दें. इसके अलावा सबसे पहले सभी विषयों से 20-20 प्रश्न जो अति सरल हों, उन्हें हल कर लें. इसके बाद शेष समय में पुन: नये सिरे से गणित, रिजनिंग, अंगरेजी, सामाप्य सचेतता और कंप्यूटर विषय के प्रश्नों को हल करें. 200 प्रश्नाें में परीक्षार्थी यदि 140 प्रश्नों को सही हल कर लेते हैं, तो सफलता निश्चित है़ लेकिन उम्मीदवारों को 140 प्रश्नों को सही हल करने के लिए 170 प्रश्न हल करने होंगे़ ………………..किस विषय में क्या तैयारी करें गणित : अक्सर परीक्षार्थी गणित को कठिन समझते हैं. गणित से औसतन 50 प्रश्न पूछे जाते हैं. इनमें 10 प्रश्न नंबर सिस्टम से होते हैं. 20 प्रश्न अंकगणित से और 20 प्रश्न डाटा इंटरप्रेटेशन से होते हैं. गणित का मुख्य आधार जोड़, घटाव, गुणा व भाग है़ इसके लिए 30 तक का पहाड़ा याद होना चाहिए. 30 तक प्रथम प्राकृत संख्याओं का वर्ग और घन का चार्ट बना कर रखें. इसे रोज पढ़ें. संख्यात्मक अभियोगिता के प्रश्न प्रतिशत, सरलीकरण, वर्गमूल और घनमूल पर आधारित होते हैं. प्रतिशतता, औसत और अनुपात-समानुपात गणित का अति महत्वपूर्ण अंग है़ इन तीन अध्यायों द्वारा आप आंकड़े संबंधित पांच-10 प्रश्न आसानी से हल कर सकते हैं. उसके बाद समय और काम, समय और दूरी, उम्र संबंधित, साझा व्यापार जैसे प्रश्नों को ट्रिक्स से हल करें. सामान्य सचेतता : सामान्य सचेतता सेक्शन में करंट अफेयर्स से संबंधित प्रश्न, इकोनोमी से संबंधित प्रश्न, ,खेल, राजनीति, राष्ट्रीय, अंतरराष्ट्रीय मुद्दे, बैंकिंग टर्म, शेयर बाजार, मुद्रास्फीति, बजट, रेपो रेट, प्लानिंग आदि से प्रश्न पूछे जाते हैं. नियमित रूप से अखबार का अध्ययन इस सेक्शन की तैयारी में मददगार होगा़कंप्यूटर सेक्शन : आजकल सभी बैंकों में कोर बैंकिंग लागू है़ इसलिए कंप्यूटर की उपयोगिता बढ़ गयी है़ इसमें एमएस आॅफिस, नेटवर्किंग, वर्ड , एक्सेल, पावर प्वाइंट, इ-कॉमर्स आदि से जुड़े सवाल होते हैं.इन किताबों की मदद लेंगणित : आरएस अग्रवाल, एम टायरारिजनिंग : आरएस अग्रवाल, अजय चौहानअंगरेजी : चेतनानंद सिंह, रेन एंड मार्टिनसामान्य सचेतता : दैनिक अखबार, मासिक पत्रिकाकंप्यूटर : अरिहंत पब्लिकेशन की ऑब्जेक्टिव ऑफ कंप्यूटर

Next Article

Exit mobile version