ओसम कड्जिी का वार्षिक उत्सव
अोसम किड्जी का वार्षिक उत्सवतसवीर है.रांची़ हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित अोसम किड्जी स्कूल का पहला वार्षिक उत्सव शनिवार को आयोजित हुआ. स्कूल के बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. नर्सरी राइम्स की प्रस्तुती दी. इसके अलावा चिन ता ता…, चितिया कलाइयां.., कोलावी डी.., पर नृत्य पेश किया. यशोदा व कृष्ण के वेश में भी बच्चों […]
अोसम किड्जी का वार्षिक उत्सवतसवीर है.रांची़ हरमू हाउसिंग कॉलोनी स्थित अोसम किड्जी स्कूल का पहला वार्षिक उत्सव शनिवार को आयोजित हुआ. स्कूल के बच्चों ने मनमोहक कार्यक्रम प्रस्तुत किया. नर्सरी राइम्स की प्रस्तुती दी. इसके अलावा चिन ता ता…, चितिया कलाइयां.., कोलावी डी.., पर नृत्य पेश किया. यशोदा व कृष्ण के वेश में भी बच्चों ने नृत्य की प्रस्तुति दी. रिबन के साथ भी डांस किया. बच्चों ने अपने कार्यक्रम से पर्यावरण संरक्षण सहित अन्य अच्छी सीख को बताया. मुख्य अतिथि वीणा देवी उपस्थित थीं. मौके पर स्कूल की डायरेक्टर प्रियंका प्रियदर्शी, सेंटर हेड काजल सिन्हा आदि मौजूद थीं़