डॉ आरके तिवारी बने भूगोल विभागाध्यक्ष (तसवीर स्कैन है)

डॉ आरके तिवारी बने भूगोल विभागाध्यक्ष (तसवीर स्कैन है) रांची. रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के नये विभागाध्यक्ष डॉ रामकुमार तिवारी बनाये गये हैं. डॉ तिवारी ने डॉ राकेश नारायण के कार्यकाल पूरा होने पर यह पद संभाला है. उन्होंने योगदान भी कर दिया है. डॉ तिवारी 1982 में बीएस कॉलेज मैथन में व्याख्याता […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | December 5, 2015 6:29 PM

डॉ आरके तिवारी बने भूगोल विभागाध्यक्ष (तसवीर स्कैन है) रांची. रांची विवि अंतर्गत स्नातकोत्तर भूगोल विभाग के नये विभागाध्यक्ष डॉ रामकुमार तिवारी बनाये गये हैं. डॉ तिवारी ने डॉ राकेश नारायण के कार्यकाल पूरा होने पर यह पद संभाला है. उन्होंने योगदान भी कर दिया है. डॉ तिवारी 1982 में बीएस कॉलेज मैथन में व्याख्याता के पद पर योगदान किया. 1985 में इनका स्थानांतरण बीएस कॉलेज लोहरदगा हुआ. 1995 में जेएन कॉलेज व 2007 में पीजी भूगोल विभाग में आये. इनकी कई पुस्तकें 11 वीं व 12वीं कक्षा में चल रही हैं. पर्यावरण विषय पर इनकी तीन पुस्तकें माध्यमिक कक्षाअों में चल रही हैं. तीन दर्जन भौगोलिक शोघ आलेख हैं. डॉ तिवारी ने कहा है कि वे विभाग में शीघ्र ही ज्योग्राफिकल आउटलुक पत्रिका का प्रकाशन आरंभ करायेंगे.

Next Article

Exit mobile version