बैंककर्मी अपनी कार्य संस्कृति बढ़ायें: अनिल शर्मा (आवश्यक, वज्ञिापन)
बैंककर्मी अपनी कार्य संस्कृति बढ़ायें: अनिल शर्मा (आवश्यक, विज्ञापन)रांची . सेंट्रल बैंक अॉफ इंडिया, मुंबई प्रधान कार्यालय के उप महाप्रबंधक अनिल कुमार शर्मा ने कहा है कि बैंककर्मी अपनी कार्य संस्कृति को बढ़ायें. वे नयी तकनीक का उपयोग करें. श्री शर्मा शनिवार को सेंट्रल बैंक अॉफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय रांची में शाखा प्रबंधकों व […]
बैंककर्मी अपनी कार्य संस्कृति बढ़ायें: अनिल शर्मा (आवश्यक, विज्ञापन)रांची . सेंट्रल बैंक अॉफ इंडिया, मुंबई प्रधान कार्यालय के उप महाप्रबंधक अनिल कुमार शर्मा ने कहा है कि बैंककर्मी अपनी कार्य संस्कृति को बढ़ायें. वे नयी तकनीक का उपयोग करें. श्री शर्मा शनिवार को सेंट्रल बैंक अॉफ इंडिया के क्षेत्रीय कार्यालय रांची में शाखा प्रबंधकों व कृषि वित्त पदाधिकारियों के साथ बैठक कर रहे थे. उन्होंने बैंक व्यवसाय में वृद्धि के लिए जमा एवं ऋण योजनाअों के प्रचार-प्रसार पर बल दिया. मुख्य प्रबंधक चितरंजन शर्मा ने बैंक के लाभ के लिए वित्त पोषण की प्राथमिकता जताने के साथ-साथ गुणात्मक ऋण पर जोर दिया. मुख्य प्रबंधक सनातन हलोई ने परंपरागत बैंकिंग से आगे निकलते हुए ग्राहकों की प्राथमिक मांगों के अनुसार ज्यादा से ज्यादा नेट बैंकिंग का उपयोग करने की बात कही. वरिष्ठ प्रबंधक रंजीत कुमार सिन्हा ने धन्यवाद ज्ञापन किया.