एकल अभियान पर संगोष्ठी आज
एकल अभियान पर संगोष्ठी आज रांची . एकल संस्थान रांची की अोर से एकल अभियान एवं उसके प्रभाव विषय पर रविवार को चेंबर भवन में संगोष्ठी का आयोजन सुबह 10.45 बजे से किया जायेगा. संगोष्ठी की अध्यक्षता रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो एलएन भगत करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में हजारीबाग विवि के पूर्व […]
एकल अभियान पर संगोष्ठी आज रांची . एकल संस्थान रांची की अोर से एकल अभियान एवं उसके प्रभाव विषय पर रविवार को चेंबर भवन में संगोष्ठी का आयोजन सुबह 10.45 बजे से किया जायेगा. संगोष्ठी की अध्यक्षता रांची विश्वविद्यालय के पूर्व कुलपति प्रो एलएन भगत करेंगे. विशिष्ट अतिथि के रूप में हजारीबाग विवि के पूर्व कुलपति प्रो एमपी सिंह , कर्नल समित साहा उपस्थित रहेंगे. संगोष्ठी का उदघाटन महाअधिवक्ता विनोद पोद्दार करेंगे. मुख्य वक्ता एकल संस्थान के केंद्रीय अध्यक्ष प्रो मंजुश्री हैं. संगोष्ठी में शिक्षा विद, अधिवक्ता, कृषि वैज्ञानिक, सीए, समाज सेवी सहित अन्य उपस्थित रहेंगे. इस अवसर पर एकल संस्थान रांची का पुनर्गठन भी किया जायेगा.