अब फ्लैट में रहेंगे वाल्मीकि नगर के लोग
अब फ्लैट में रहेंगे वाल्मीकि नगर के लोगमुख्यमंत्री ने वाल्मीकि नगर का जायजा लिया मुख्यमंत्री ने समस्याएं सुनने के बाद की त्वरित कार्रवाईवाल्मीकि नगर में बनेंगे 160 फ्लैट, दो बेड रूम का होगा फ्लैटपार्क और सामुदायिक भवन भी बनाने का दिया गया निर्देशनिर्माण कार्य के दौरान खादगढ़ा में रहेंगे वाल्मीकि नगर के लोगवरीय संवाददाता, रांचीकिशोरगंज […]
अब फ्लैट में रहेंगे वाल्मीकि नगर के लोगमुख्यमंत्री ने वाल्मीकि नगर का जायजा लिया मुख्यमंत्री ने समस्याएं सुनने के बाद की त्वरित कार्रवाईवाल्मीकि नगर में बनेंगे 160 फ्लैट, दो बेड रूम का होगा फ्लैटपार्क और सामुदायिक भवन भी बनाने का दिया गया निर्देशनिर्माण कार्य के दौरान खादगढ़ा में रहेंगे वाल्मीकि नगर के लोगवरीय संवाददाता, रांचीकिशोरगंज स्थित वाल्मीकि नगर वासियों को नया आवास देने के मामले में मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को त्वरित कार्रवाई की. वाल्मीकि नगर वासियों की समस्या सुनने के बाद मुख्यमंत्री ने अपने अावास पर तुरंत नगर निगम प्रशासक प्रशांत कुमार को बुलाया. इसके बाद वाल्मीकि नगर के प्रतिनिधिमंडल के साथ वार्ता की. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने प्रतिनिधमंडल को बताया कि यहां पर तीन-चार तल्ले का आपर्टमेंट बनाया जायेगा. इसमें 160 फ्लैट होंगे. सभी फ्लैट में दो बैडरूम, किचन लैट्रिन-बाथरूम की सुविधा होगी. साथ ही एक सामुदायिक भवन भी बनाया जायेगा. क्षेत्र के बच्चे खेल सकें, इसके लिए पार्क बनाने का भी निर्देश दिया गया है. यहां पर बिजली और पानी की व्यवस्था भी रहेगी. निर्माण कार्य के दौरान वाल्मीकि नगर के लोग खादगढ़ा में रहेंगे. आवास के निर्माण के बाद वापस यहां लौट आयेंगे. इससे पहले मुख्यमंत्री ने वाल्मीकिनगर जाकर स्थिति का जायजा लिया. साथ ही लोगों की समस्याएं सुनी. वाल्मीकिनगर का जायजा लेने के बाद मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कहा कि यहां के लोग झुग्गी झोपड़ी और गंदगी में जीवन जीने के लिए मजबूर हैं. राज्य के हर व्यक्ति तक विकास की रोशनी पहुंचे, इसके लिए सरकार प्रतिबद्ध है. सरकार का लक्ष्य है राज्य की पूरी जनता को हम बेहतर जीवन प्रदान करें. प्रतिनिधिमंडल में वाल्मीकि नगर की ओर से भगत वाल्मीकि, जुगल कागड़ा, उपेंद्र रजक, योगेन्द्र लाल, भोलानाथ रजक, जीवन राम, गोविंदा बाल्मीकि, संतोष, बलराम वाल्मीकि समेत कई लोग उपस्थित थे.