ओके:::रातू प्रखंड : 71 फीसदी वोट पड़े
ओके:::रातू प्रखंड : 71 फीसदी वोट पड़ेफोटो 1रातू़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण का मतदान रातू प्रखंड में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. प्रखंड के 228 बूथों पर 71.01 फीसदी वोट पड़े. मतदान कार्य सुबह सात बजे से शुरू हो गया था, लेकिन मतदाता अपनी सुविधा के अनुसार ही वोट डालने निकले. रातू पूर्वी पंचायत […]
ओके:::रातू प्रखंड : 71 फीसदी वोट पड़ेफोटो 1रातू़ त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के तृतीय चरण का मतदान रातू प्रखंड में शांतिपूर्वक संपन्न हो गया. प्रखंड के 228 बूथों पर 71.01 फीसदी वोट पड़े. मतदान कार्य सुबह सात बजे से शुरू हो गया था, लेकिन मतदाता अपनी सुविधा के अनुसार ही वोट डालने निकले. रातू पूर्वी पंचायत में सबसे कम 62.84 प्रतिशत मतदान हुआ. पूरे प्रखंड में सुबह नौ बजे तक 20 फीसदी, 11 बजे 41 फीसदी, एक बजे तक 61 फीसदी मतदान हुआ. ग्रामीण क्षेत्रों में सुबह से ही मतदाताओं की भीड़ लगी रही. कई स्थानों पर बोगस वोटिंग की शिकायत पर समर्थकों के बीच तनातनी देखी गयी़