प्रेमसंट मोटर के ट्रू वैल्यू में कार जीतने का मौका
प्रेमसंट मोटर के ट्रू वैल्यू में कार जीतने का मौका रांची. मारुति के अधिकृत विक्रेता प्रेमसंस मोटर ने ट्रू वैल्यू कार के लिए आकर्षक योजना शुरू की है. इसके तहत सात से 31 दिसंबर तक ट्रू वैल्यू कार खरीदने वालों के बीच एक लक्की ड्राॅ का आयोजन किया जायेगा. इस कूपन के ड्राॅ के विजेता […]
प्रेमसंट मोटर के ट्रू वैल्यू में कार जीतने का मौका रांची. मारुति के अधिकृत विक्रेता प्रेमसंस मोटर ने ट्रू वैल्यू कार के लिए आकर्षक योजना शुरू की है. इसके तहत सात से 31 दिसंबर तक ट्रू वैल्यू कार खरीदने वालों के बीच एक लक्की ड्राॅ का आयोजन किया जायेगा. इस कूपन के ड्राॅ के विजेता को टाटा नैनो (यूज्ड) कार दिया जायेगा. ट्रू वैल्यू मैनेजर सुखवीर सिंह ने बताया कि ट्रू वैल्यू की चुनिंदा गाड़ियों पर एक साल वारंटी के साथ तीन सर्विसिंग फ्री दी जा रही है. यहां 55 हजार से 15 लाख तक की गाड़ियां उपलब्ध हैं.