इंडियन डेमोक्रेसी पर राष्ट्रीय सेमिनार 11 से
इंडियन डेमोक्रेसी पर राष्ट्रीय सेमिनार 11 सेरांची. रांची विवि स्नातकोत्तर राजनीतिशास्त्र विभाग व लोक प्रशासन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 11 दिसंबर को किया जायेगा. इसका विषय इंडियन डेमोक्रेसी : चैलेंजेज इन द फर्स्ट सेंचुरी रखा गया है. दिन के साढ़े 10 बजे से इस कार्यक्रम का उदघाटन आर्यभट्ट सभागार में […]
इंडियन डेमोक्रेसी पर राष्ट्रीय सेमिनार 11 सेरांची. रांची विवि स्नातकोत्तर राजनीतिशास्त्र विभाग व लोक प्रशासन विभाग के संयुक्त तत्वावधान में राष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन 11 दिसंबर को किया जायेगा. इसका विषय इंडियन डेमोक्रेसी : चैलेंजेज इन द फर्स्ट सेंचुरी रखा गया है. दिन के साढ़े 10 बजे से इस कार्यक्रम का उदघाटन आर्यभट्ट सभागार में कुलपति डॉ रमेश कुमार पांडेय करेंगे. विशिष्ट अतिथि डीन डॉ करमा उरांव होंगे. सेमिनार में दो सत्र का आयोजन किया जायेगा. 12 दिसंबर को इसका समापन पत्रकारिता विभाग के सभागार में किया जायेगा. समापन सत्र के मुख्य अतिथि रांची विवि के प्रतिकुलपति डॉ एम रजिउद्दीन व विशिष्ट अतिथि कुलसचिव डॉ अमर कुमार चौधरी होंगे. उदघाटन सत्र की अध्यक्षता विभाग के डॉ जेपी सिंह व समापन सत्र की अध्यक्षता डॉ एसपी सिंह करेंगे. यह जानकारी आयोजन सचिव डॉ एलके कुंदन ने दी.