ओके:::स्कूटी दुर्घनाग्रस्त, दो घायल
ओके:::स्कूटी दुर्घनाग्रस्त, दाे घायलफोटो अनगड़ा 1 एवं 2 दुघर्टनाग्रस्त स्कूटीअनगड़ा़ रांची-मुरी मार्ग पर राजाडेरा के समीप वाहन की चपेट में आकर शनिवार को स्कूटी सवार युवक व युवती गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया गया कि अनंतपुर रांची निवासी कृति रोजालिया (18) एवं कड़रू रांची निवासी सागर बाड़ा (22) स्कूटी (जेएच 01 बीआर-8649) से […]
ओके:::स्कूटी दुर्घनाग्रस्त, दाे घायलफोटो अनगड़ा 1 एवं 2 दुघर्टनाग्रस्त स्कूटीअनगड़ा़ रांची-मुरी मार्ग पर राजाडेरा के समीप वाहन की चपेट में आकर शनिवार को स्कूटी सवार युवक व युवती गंभीर रूप से घायल हो गये. बताया गया कि अनंतपुर रांची निवासी कृति रोजालिया (18) एवं कड़रू रांची निवासी सागर बाड़ा (22) स्कूटी (जेएच 01 बीआर-8649) से जोन्हा फॉल की ओर जा रहे थे. इसी दौरान राजाडेरा के पास तीखे मोड़ पर स्कूटी व एक वाहन आपस में टकरा गये. दुघर्टना में स्कूटी का अगला हिस्सा पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया. ग्रामीणों ने दोनों घायलों को सीएचसी अनगड़ा पहुंचाया, जहां से उन्हें रिम्स रेफर किया गया. दुघर्टनाग्रस्त स्कूटी को अनगड़ा पुलिस ने जब्त कर लिया है़