रांची जिला वॉलीबॉल टीम का चयन 12 को
रांची जिला वॉलीबॉल टीम का चयन 12 कोरांची. 16 से 20 दिसंबर तक रामगढ़ में आयोजित होनेवाली सीनियर राज्य वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेनेवाली रांची वॉलीबॉल टीम का चयन 12 दिसंबर को सेरसा मैदान हटिया में किया जायेगा. रांची जिला वॉलीबॉल संघ के निशिकांत पाठक ने बताया कि चयन में भाग लेने के लिए कोई […]
रांची जिला वॉलीबॉल टीम का चयन 12 कोरांची. 16 से 20 दिसंबर तक रामगढ़ में आयोजित होनेवाली सीनियर राज्य वॉलीबॉल चैंपियनशिप में भाग लेनेवाली रांची वॉलीबॉल टीम का चयन 12 दिसंबर को सेरसा मैदान हटिया में किया जायेगा. रांची जिला वॉलीबॉल संघ के निशिकांत पाठक ने बताया कि चयन में भाग लेने के लिए कोई उम्र सीमा निर्धारित नहीं की गयी है. इच्छुक खिलाड़ी 12 दिसंबर को सेरसा मैदान में धनंजय उपाध्याय (9308309858) को रिपोर्ट कर सकते हैं.