लोहरदगा चुनाव को लेकर भाजपा ने बनायी रणनीति
लोहरदगा चुनाव को लेकर भाजपा ने बनायी रणनीतिरांची . लोहरदगा उप चुनाव में एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत की जीत सुनिश्चित करने को लेकर भाजपा की ओर से रणनीति बनायी गयी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को चुनाव को लेकर गठित समन्वय समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. इसमें नेताओं को अलग-अलग क्षेत्र की […]
लोहरदगा चुनाव को लेकर भाजपा ने बनायी रणनीतिरांची . लोहरदगा उप चुनाव में एनडीए प्रत्याशी नीरू शांति भगत की जीत सुनिश्चित करने को लेकर भाजपा की ओर से रणनीति बनायी गयी. मुख्यमंत्री रघुवर दास ने शनिवार को चुनाव को लेकर गठित समन्वय समिति के सदस्यों के साथ बैठक की. इसमें नेताओं को अलग-अलग क्षेत्र की जिम्मेवारी सौंपी गयी. साथ ही एनडीए के घटक दलों के साथ समन्वय स्थापित कर प्रचार करने की बात कही गयी. बैठक में सांसद सुदर्शन भगत, विधायक गंगोत्री कुजूर, प्रदेश उपाध्यक्ष दीपक प्रकाश, प्रदेश मंत्री प्रदीप वर्मा समेत पार्टी के एक दर्जन से अधिक पदाधिकारी मौजूद थे. मुख्यमंत्री रघुवर दास लोहरदगा चुनाव को लेकर लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं. वे खुद चुनाव प्रचार के लिए लोहरदगा जायेंगे. इसके लिए उनका कार्यक्रम भी तय किया जा रहा है. मुख्यमंत्री लोहरदगा चुनाव को लेकर तीन चुनावी सभाओं को संबोधित करेंगे.