सेल सौंपेगा पुलिस को पांच इनोवा गाड़ीरांची. सेल आरएमडी द्वारा झारखंड पुलिस को छह दिसंबर को पांच इनोवा गाड़ी सौंपा जायेगा. रविवार को जैप ग्राउंड डोरंडा में सुबह सवा नौ बजे झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय को उक्त गाड़ी सौंपी जायेगी. सेल के लाइजन अॉफिसर कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि जून 2015 में किरूबुरू माइंस के दौरा के क्रम में मुख्यमंत्री को सेल द्वारा वाहन देने का आश्वासन दिया गया था.
सेल सौंपेगा पुलिस को पांच इनोवा गाड़ी
सेल सौंपेगा पुलिस को पांच इनोवा गाड़ीरांची. सेल आरएमडी द्वारा झारखंड पुलिस को छह दिसंबर को पांच इनोवा गाड़ी सौंपा जायेगा. रविवार को जैप ग्राउंड डोरंडा में सुबह सवा नौ बजे झारखंड के डीजीपी डीके पांडेय को उक्त गाड़ी सौंपी जायेगी. सेल के लाइजन अॉफिसर कामेश्वर प्रसाद ने बताया कि जून 2015 में किरूबुरू माइंस […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है