400 लोगों का नि:शुल्क इलाजस्वर्गीय डाॅ केपी भगत की 10वीं पुण्यतिथि पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजनफोटो–ट्रैक परसंवाददाता, रांचीस्वर्गीय डाॅ केपी भगत की 10वीं पुण्यतिथि पर रविवार को पंचवटी प्लाजा स्थित एडवांस डेंटल क्लिनिक व लालजी हीरजी रोड स्थित डाॅ भगत डेंटल क्लिनिक में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयेाजन किया गया. शिविर में 400 से ज्यादा लोगों के दांतों का इलाज किया गया. एडवांस क्लिनिक में डॉ डीके भगत ने 203 मरीजों एवं लालजी हीरजी रोड स्थित भगत क्लिनिक में 187 लोगों का इलाज किया. शिविर में नि:शुल्क एक्स-रे किया गया. आयोजन को सफल बनाने में डाॅ निधि प्रसाद, डॉ मजहरूल हक, डॉ नाजनीन एवं विकास कुमार ने सहयोग किया.
400 लोगों का नि:शुल्क इलाज
400 लोगों का नि:शुल्क इलाजस्वर्गीय डाॅ केपी भगत की 10वीं पुण्यतिथि पर नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयोजनफोटो–ट्रैक परसंवाददाता, रांचीस्वर्गीय डाॅ केपी भगत की 10वीं पुण्यतिथि पर रविवार को पंचवटी प्लाजा स्थित एडवांस डेंटल क्लिनिक व लालजी हीरजी रोड स्थित डाॅ भगत डेंटल क्लिनिक में नि:शुल्क चिकित्सा शिविर का आयेाजन किया गया. शिविर में 400 से […]
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है