अविनाश नायक के खिलाफ पुलिस ने एकत्र किये साक्ष्य
अविनाश नायक के खिलाफ पुलिस ने एकत्र किये साक्ष्य रांची. अरगोड़ा थाना क्षेत्र के दो व्यवसायी से लवकुश शर्मा के नाम पर 10- 10 लाख रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार अविनाश नायक के खिलाफ पुलिस ने साक्ष्य एकत्र कर लिये हैं. अविनाश के पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल और सिम कार्ड की […]
अविनाश नायक के खिलाफ पुलिस ने एकत्र किये साक्ष्य रांची. अरगोड़ा थाना क्षेत्र के दो व्यवसायी से लवकुश शर्मा के नाम पर 10- 10 लाख रंगदारी मांगने के आरोप में गिरफ्तार अविनाश नायक के खिलाफ पुलिस ने साक्ष्य एकत्र कर लिये हैं. अविनाश के पास से रंगदारी मांगने में प्रयुक्त मोबाइल और सिम कार्ड की जांच शनिवार को पुलिस ने तकनीकी शाखा की मदद से की. पुलिस को पता चला कि अविनाश नायक दो सिम कार्ड वाले मोबाइल का प्रयोग करता था. जिस नंबर से रंगदारी मांगने के लिए फोन किया गया था, उस नंबर का उपयोग अविनाश नायक ही करता था. पुलिस ने शनिवार को अविनाश नायक से लवकुश शर्मा के बारे पूछताछ की, लेकिन अविनाश के बताया कि वह किसी लवकुश शर्मा के बारे नहीं जानता है. पुलिस की पूछताछ उससे जारी है.